37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छत्तीसगढ : कांग्रेस-भाजपा के बीच मुकाबला आर-पार का, राज्य की शेष सात लोस सीटों पर वोट आज

रायपुर से मिथिलेश भूपेश बघेल और रमन सिंह अपनी पार्टियों के बड़े चेहरे, दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर छत्तीसगढ़ की सात-सात लोकसभा सीटों के लिए कुल 123 प्रत्याशी मैदान में है. इनके भाग्य का फैसला करीब सवा करोड़ वोटर करेंगे. इसके साथ ही राज्य के सभी 11 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. […]

रायपुर से मिथिलेश
भूपेश बघेल और रमन सिंह अपनी पार्टियों के बड़े चेहरे, दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर
छत्तीसगढ़ की सात-सात लोकसभा सीटों के लिए कुल 123 प्रत्याशी मैदान में है. इनके भाग्य का फैसला करीब सवा करोड़ वोटर करेंगे. इसके साथ ही राज्य के सभी 11 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.
बस्तर समेत चार सीटों पर पहले और दूसरे चरण में मतदान हो चुका है. दुर्ग सीट कांग्रेस की प्रतिष्ठा से जुड़ी है, क्योंकि 2014 में राज्य की 11 में से एक यही एक मात्र सीट थी, जिस पर कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू विजयी हुए थे. रायपुर के जयस्तंभ चौक पर भगवा टी-शर्ट पहने मांधी राव साहु पोस्टर लिये खड़े हैं. लिखा है, चौकीदार शेर है़ तपती दुपहरिया में रायपुर में तापमान 42 डिग्री के करीब है़ भाजपा के यह कार्यकर्ता सभी प्रमुख चौक चौराहे पर खड़े हो कर वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.
राष्ट्रीय व लोकल फैक्टर
चालीस वर्षीय यशवंत साहू कहते हैं, प्रमोद दूबे के महापौर के कार्यकाल को लोग अच्छी नजर से देखते हैं. दूसरी ओर एनआइटी रायपुर के दूसरे सेमेस्टर के सोमेश की राय अलग है़ सोमेश कहते हैं, यह चुनाव राष्ट्रीय फैक्टर पर हो रहा है़ पीएम मोदी एक फैक्टर हैं. इसका पूरे क्षेत्र में बड़ा असर है.
बिहार भी एक मुद्दा
इस चुनाव में बिहार भी एक मुद्दा बनता दिख रहा है. आदिवासी इलाकों में शराबबंदी का नारा पूरजोर दिख रहा है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष मातामणि तिवारी कहते हैं, बिहार में हमारी पार्टी एनडीए के साथ है़ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार हमारे नेता हैं. नैतिकता के आधार पर हम अपने को एनडीए के साथ पाते हैं.
हम सभी पांच सीटें जीतेंगे : सीएम
छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर 23 अप्रैल को चुनाव होना है़. इन सीटों पर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभात खबर से कहा कि हम 11 की 11 सीटें जीतेंगे़ हमारी चार महने की सरकार के काम जनता देख रही है़ दरअसल, चार महीने पूर्व विधानसभा चुनाव में भारी जीत से उत्साहित कांग्रेस इस बार पूरे रौ में दिख रही है़
भाजपा व कांग्रेस ने ताकत झोंक दी
बसपा के मैदान में उतरने से त्रिकोणात्मक संघर्ष की तस्वीर
चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने ताकत झोक दी है़, पर अंदर ही अंदर दोनों ही दलों में आपसी समन्वय का भी अभाव साफ दिख रहा़ कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी भी दो बड़े नेता टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू के समर्थकों में रोष है़ दूसरी ओर प्रदेश की राजनीति में शुक्ल बंधुओं का प्रभाव रहा है़ उनके परिवार के एकमात्र भतीजे अमितेश शुक्ला पांच बार के विधायक रहे है, उन्हें सरकार में मंत्री पद नहीं मिलना ब्राहम्ण वोटरों को खल रहा है़ इसी प्रकार वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंह देव को पार्टी ने ओडिसा लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाया था़ सरगूजा इलाके में टीएस सिंह देव का प्रभाव रहा है़
दूसरी ओर भाजपा में पूर्व सीएम रमण सिंह पार्टी उम्मीदवारों के साथ दिख रहे, पर कई प्रमुख नेताओं की नाराजगी भी दिख रही़ राज्य में साहू और कुर्मी दो ताकतवर जातियों के बीच ही प्रदेश की राजनीति घूमती रही है. एक बड़ा तबका सतनामी वोटरों का है जांजगीर सीट पर यह बड़ा मसला है़ बसपा ने यहां से दाउराम को उम्मीदवार बनाया है़ यहां त्रिकोणात्मक संघर्ष का माहौल बनता दिख रहा हे़ चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो सभाएं हो चुकी है़ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी छत्तीसगढ में सभाएं की है़ कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी की दुर्ग औ विलासपुर में सभाएं हुई है़ं
2014 में भाजपा को दस सीटें मिली़ं कांग्रेस महज एक सीट दुर्ग पर ही सिमट कर रह गयी़ विधानसभा चुनावों में 90 सदस्यों की विधानसभा सीटों में कांग्रेस को 67 सीटें मिली़ं भाजपा अपनी पराजय को देखते हुए इस बार अपने सभी सांसदों के टिकट काट दिये़ सभी 11 सीटों पर नये प्रत्याशी उतारे है़ं कांग्रेस ने 11 में आठ सीटों पर नये उम्मीदवार उतारे हैं. रायपुर की सीट पर वर्तमान महापौर प्रमोद दूबे को प्रत्याशी बनाया है़ भाजपा ने मौजूदा सांसद की जगह सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया है़ सुनील सोनी रायपुर के पूर्व महापौर हैं.
यहां होंगे आज चुनाव
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर, कोरबा, रायगढ़ तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्र.
कहां कितने उम्मीदवार
राज्य की इन सात सीटों पर कुल 123 उम्मीदवार मैदान में हैं.
रायपुर25
बिलासपुर 25
रायगढ़14
कोरबा13
जांजगीर चापा15
दुर्ग21
सरगुजा10
यहां लगेंगी दो इवीएम
रायपुर, बिलासपुर एवं दुर्ग संसदीय सीटों पर 16 से अधिक उम्मीदवार होने के कारण प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो-दो इवीएम लगायी जायेंगी.
कितनी सीटों पर कब चुनाव
कुल सीटें : 11
पहले चरण में : 01 पर संपन्न
दूसरे चरण में : 03 पर संपन्न
तीसरे चरण में : 07 पर वोटिंग मंगलवार को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें