39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ट्रेन में महंगा होगा खाना, 35 रुपये में मिलेगी चाय

नयी दिल्ली : रेलवे बोर्ड ने राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ट्रेन में सफर के दौरान परोसे जाने वाले भोजन की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गयी. नये आदेश के मुताबिक, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में मिलने वाली चाय की कीमत छह रुपये बढ़ाकर 35 रुपये, नाश्ते […]

नयी दिल्ली : रेलवे बोर्ड ने राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ट्रेन में सफर के दौरान परोसे जाने वाले भोजन की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गयी. नये आदेश के मुताबिक, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में मिलने वाली चाय की कीमत छह रुपये बढ़ाकर 35 रुपये, नाश्ते की कीमत सात रुपये बढ़ाकर 140 रुपये और दोपहर एवं रात्रि भोजन की कीमत 15 रुपये बढ़ाकर 245 रुपये की गयी है.

वहीं, वातानुकूलित द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में चाय की कीमत पांच रुपये बढ़ाकर 20 रुपये, नाश्ते की कीमत आठ रुपये बढ़ाकर 105 रुपये और दोपहर एव‍ं रात्रि भोजन 10 रुपये बढ़ाकर 185 रुपये किया गया है. आदेश के मुताबिक क्षेत्रीय जायके वाला नाश्ता परोसने की भी शुरुआत करने का फैसला किया गया है. इस नाश्ते (350 ग्राम) की कीमत 50 रुपये होगी.

आदेश में कहा गया है, ‘आईआरसीटीसी नये शुरू किये जाने वाले भोजन के विकल्पों को इस तरह से उपलब्ध कराएगा कि भोजन की मात्रा एवं गुणवत्ता उनकी कीमतों के अनुरुप हों और सेवा प्रदाता को किसी तरह का अनुचित लाभ न मिल सके.’

राजधानी/शताब्दी/दूरंतो ट्रेन में पूर्व भुगतान के आधार पर मिलने वाले भोजन एवं उनकी दरों तथा मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में तत्काल भुगतान पर मिलने वाले भोजन एवं उनकी कीमतों की समीक्षा आईआरसीटीसी से प्राप्त अनुरोध और बोर्ड द्वारा गठित भोजन एवं शुल्क समिति की अनुशंसाओं को ध्यान में रखते हुए की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें