25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नाले की खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त हुआ बीएसएनएल का कॉपर केबल

रांची : शहीद चौक जैन मंदिर के सामने नगर निगम की एजेंसी द्वारा नाले की खुदाई के दौरान बीएसएनएल के कॉपर केबल का लगभग 50 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इससे बुधवार को अपर बाजार, कचहरी रोड, डीसी ऑफिस, जेल रोड, ओल्ड एचबी रोड सहित अन्य इलाकों में लगभग 600 टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवा […]

रांची : शहीद चौक जैन मंदिर के सामने नगर निगम की एजेंसी द्वारा नाले की खुदाई के दौरान बीएसएनएल के कॉपर केबल का लगभग 50 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इससे बुधवार को अपर बाजार, कचहरी रोड, डीसी ऑफिस, जेल रोड, ओल्ड एचबी रोड सहित अन्य इलाकों में लगभग 600 टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवा ठप पड़ गयी थी.
बीएसएनएल के अधिकारियों ने रांची नगर निगम की इस कार्यशैली पर चिंता जताते हुए नगर आयुक्त एवं निगम के मुख्य अभियंता से मुलाकात कर आपसी समन्वय से काम करने की सलाह दी. महाप्रबंधक दूरसंचार अरविंद प्रसाद ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि निगम से संबंधित ठेकेदार लापरवाही से काम करते हैं, जिसके चलते केबल कटने की घटना अक्सर होती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें