29.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शतरंज प्रतियोगिता में धान्वी रिया, कामोना व पायल अव्वल

किशनगंज : जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में गट्टानी कांप्लेक्स तेघरिया में संचालित शतरंज प्रशिक्षण केंद्र किशनगंज चेस अकैडमी में इसके प्रशिक्षुओं के बीच शनिवार को नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें इस केंद्र के सभी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनोज गट्टानी ने किया. मौके पर […]

किशनगंज : जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में गट्टानी कांप्लेक्स तेघरिया में संचालित शतरंज प्रशिक्षण केंद्र किशनगंज चेस अकैडमी में इसके प्रशिक्षुओं के बीच शनिवार को नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें इस केंद्र के सभी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया.

कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनोज गट्टानी ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि शतरंज खेलना अच्छा दिमागी कसरत है. इसके माध्यम से खेल-खेल में उनका मानसिक विकास भी हो जाता है. अतः सभी अभिभावकों को इस खेल की कद्र करते हुए अपने बच्चों को इसे सीखने व खेलने हेतु प्रेरित करना चाहिए.
कार्यक्रम के संयोजक तथा संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि सारे प्रतिभागियों को कुल चार विभागों में बांट कर इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया. अपने-अपने विभागों में धान्वी कर्मकार, रिया गुप्ता, कामोना शर्मा एवं पायल दास अव्वल आयी. अरब शांडिल्य, महीता अग्रवाल, अपूर्व अंश एवं हिमांशु सिंह को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ.
जबकि दुर्गेश पाल, रित्विक मजूमदार, वंश कुमार सिन्हा एवं रोहित गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे. अनिकेत साहा, शिवम राय, रितिका सिन्हा, सोयम तमांग, अर्णव कुमार, विनायक शर्मा, भास्कर पेरीवाल एवं मानव तमांग सांत्वना पुरस्कार हेतु नामित हुए. इन सारे विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गट्टानी ने पुरस्कृत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, सहायक सचिव अमन कुमार गुप्ता, रूद्र तिवारी सहित स्थानीय लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें