38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सभी के सहयोग से ऐतिहासिक रहा चुनाव

धनबाद : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव को खरोच रहित संपन्न कराने में बीएलओ, पीठासीन पदाधिकारी सहित सभी कर्मियों एवं आम जनों की सराहनीय भूमिका रही.सभी ने पूरी ईमानदारी एवं सामंजस्य स्थापित कर अपने दायित्व का निर्वाह किया. इससे चुनाव बेहतर तरीके से संपन्न हो पाया. शनिवार […]

धनबाद : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव को खरोच रहित संपन्न कराने में बीएलओ, पीठासीन पदाधिकारी सहित सभी कर्मियों एवं आम जनों की सराहनीय भूमिका रही.सभी ने पूरी ईमानदारी एवं सामंजस्य स्थापित कर अपने दायित्व का निर्वाह किया. इससे चुनाव बेहतर तरीके से संपन्न हो पाया.

शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर धनबाद क्लब में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने उक्त बातें कहीं.
कहा सभी ने निर्भीक मतदान कराने के लिए जी तोड़ मेहनत की. संसाधन के अभाव के बाद भी तत्परता से काम किया गया. उन्होंने सभी कर्मियों, मास्टर ट्रेनर तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डिस्ट्रिक्ट आइकॉन अश्विनी लाला एवं निधि जयसवाल को भी धन्यवाद दिया. इससे पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी.
कई सम्मानित : विधानसभा निर्वाचन में बेहतर कार्य करने वाले 12 बीएलओ, दो सुपरवाइजर, अंचल अधिकारी झरिया राजेश सिन्हा तथा बीडीओ बाघमारा रिंकु कुमारी, अपर समाहर्ता आपूर्ति संदीप कुमार दोराईबुरू, अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, सिटी एसपी आर रामकुमार, ग्रामीण एसपी अमित रेणु, जिला आइकॉन के रूप में निधि जायसवाल, अश्विनी लाला, प्रमोद कुमार यादव तथा मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण, संजय कुमार, राजकुमार वर्मा, कुमार वंदन, उमेश लाल तथा अनिल कुमार झा को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें