34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मध्य प्रदेश सियासी संकट : सिंधिया समर्थक विधायकों ने राज्यपाल से की सुरक्षा की मांग, कमलनाथ ने किया सुरक्षित माहौल देने का वादा

बेंगलुरु के एक होटल में ठहरे पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक बागी कांग्रेस विधायकों ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को पत्र भेजकर सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है. उधर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन बागी विधायकों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराने का वादा भी किया है, लेकिन उन्होंने कहा है कि पहले उन्हें बेंगलुरु से वापस बुलाया जाए.

भोपाल : बेंगलुरु से कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों ने राज्यपाल लालजी टंडन से सुरक्षा की मांग की है. कांग्रेस के इन बागी विधायकों ने राज्यपाल लालजी टंडन को पत्र भेजकर सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि भोपाल लौटने पर उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी जाए.

उधर, खबर यह भी है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन बागी विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि विधायकों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराना मेरा दायित्व है. उन्हें बेंगलुरु से वापस बुलाया जाए. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि बागी विधायक सीआरपीएफ की सुरक्षा मांग रहे हैं. कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में सियासी संकट के लिए भाजपा जिम्मेदार है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के ये कथित बागी विधायक बेंगलुरु में हैं और विधानसभा अध्यक्ष का नोटिस मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से भोपाल लौटने में असमर्थ हैं. इसलिए इन्होंने राज्यपाल को पत्र भेजकर सुरक्षा की मांग की है. बेंगलुरु में ठहरे ये विधायक शुक्रवार भोपाल आने के लिए बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंच गये थे, लेकिन अंतिम क्षणों में सुरक्षा के चलते विधायकों का भोपाल आना रद्द हो गया. विधायकों के भोपाल आने की खबर पर शुक्रवार शाम को भोपाल में बड़ी तादाद में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता हवाई अड्डे पर जमा हो गये थे.

सूत्रों ने बताया कि विधायकों का पत्र मिलने के बाद राज्यपाल ने प्रदेश के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वीवेक जौहरी को राजभवन बुलाया. इससे यहां यह अटकलें लगायी जा रही हैं कि राज्यपाल ने जौहरी को विधायकों की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए राजभवन बुलाया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को बेंगलुरु से विधायकों के विमान से भोपाल आने के खबरों के बाद बड़ी तादात में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता हवाई अड्डे पर जमा हो गये. इसके बाद उनके बीच वहां नारेबाजी और मामूली हाथापाई भी हुई. इनमें से पुलिस ने कुछ को हिरासत में लिया. पुलिस द्वारा हवाई अड्डा क्षेत्र में धारा 144 लगायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें