33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus : दुनिया में मृतकों की संख्या 31 हजार के पार, 6,67,090 लोग संक्रमित

दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या रविवार को 31,412 पहुंच गई. आधिकारिक स्रोतों से मिले आंकड़ों को संकलित कर एएफपी ने यह जानकारी दी. आंकड़ों के मुताबिक दिसबंर में चीन में संक्रमण की पहली खबर आने के बाद से अबतक पुरी दुनिया में 183 देशों के 6,67,090 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 134,700 ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं

पेरिस : दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या रविवार को 31,412 पहुंच गई. आधिकारिक स्रोतों से मिले आंकड़ों को संकलित कर एएफपी ने यह जानकारी दी. आंकड़ों के मुताबिक दिसबंर में चीन में संक्रमण की पहली खबर आने के बाद से अबतक पुरी दुनिया में 183 देशों के 6,67,090 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 134,700 ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं.

राष्ट्रीय एजेंसियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सूचनाओं को संकलित कर एएफपी ने यह आंकड़ा निकाला है लेकिन मानना है कि यह वास्तविक संक्रमितों का एक छोटा सा हिस्सा है क्योंकि कई देशों में केवल उन्हीं मरीजों की जांच की जा रही है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है.

इटली में कोरोना वायरस से पहली मौत फरवरी में हुई थी और अबतक यहां की सरकार 10,023 लोगों की मौत की पुष्टि कर चुकी है. इटली में 92,472 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 12,384 ठीक हो चुके हैं. इटली की तरह चीन से अधिक लोगों की मौतें स्पेन में हुई है.

स्पेन में अबतक 6,528 लोगों की मौत होने और 78,747 के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. चीन ने – हांगकांग और मकाउ को छोड़कर- अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 3,295 लोगों की मौत और 81,394 लोगों के संक्रमित होने की जानकारी दी है जिनमें से 74,971 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

अन्य सबसे प्रभावित देशों में ईरान है जहां पर 2,640 लोगों की मौत हुई है और 38,309 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं फ्रांस में 2,314 लोगों की मौत हुई है और 37,575 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. किसी एक देश में सबसे अधिक संक्रमितों के मामले में अमेरिका पहला है

महाद्वीप के आधार पर आंकड़ों को देखें तो यूरोप में 3,63,766 लोग संक्रमित हैं और 22,259 लोगों की मौत हुई है. वहीं, एशिया (पश्चिम एशिया को छोड़कर)में 1,04,596 लोग संक्रमित हुए और 3,761 लोगों की मौत हुई. पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के 46,596 मामले सामने आए और 2,718 लोगों की मौत हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें