39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दीप, मोमबत्ती, टॉर्च व मोबाइल की रौशनी से ग्रामीण क्षेत्र भी हुआ जगमग, लोगों ने कोरोना के विरुद्ध जंग में समर्थन का लिया संकल्प

छातापुर : प्रधानमंत्री के अनुरोध पर प्रखंड वासियों ने रविवार की रात 09 मिनट तक दीप जलाकर एकजुटता का संदेश दिया. हर तरफ पटाखे की शोर के बीच कभी थाली पीटने की आवाज तो कई दिशाओं में हो रहे शंखनाथ से वातावरण गुंजायमान हो रहा था. हर तरफ दिपावली सा नजारा दिख रहा था. कहीं […]

छातापुर : प्रधानमंत्री के अनुरोध पर प्रखंड वासियों ने रविवार की रात 09 मिनट तक दीप जलाकर एकजुटता का संदेश दिया. हर तरफ पटाखे की शोर के बीच कभी थाली पीटने की आवाज तो कई दिशाओं में हो रहे शंखनाथ से वातावरण गुंजायमान हो रहा था. हर तरफ दिपावली सा नजारा दिख रहा था. कहीं बच्चों ने रंगोली बनाकर दीप जलाया तो कहीं केंडिल व टॉर्च जलाकर अपना समर्थन दिया. लोगों के उत्साह और उमंग से स्पष्ट हो रहा था कि कोरोना से छिड़ी देशव्यापी जंग में छातापुर के लोग एक साथ हैं. वे शारीरिक दूरी बनाये रखने तथा हाथों को बार-बार धोने का भी संदेश दे रहे थे. पीएम के आह्वान को प्रखंड क्षेत्र के लोगों का व्यापक समर्थन मिला. कोरोना के विरुद्ध जंग में पीएम का किया समर्थनत्रिवेणीगंज . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रविवार की रात्रि 09 बजे से 09 मिनट तक के लिये प्रकाश पर्व मनाने की अपील का समर्थन करते लोगों ने अपने-अपने घरों के दरवाजे व बालकनी में दीप, मोमबत्ती, टॉर्च व मोबाइल जलाकर कोरोना के वीर योद्धाओं की हौसला अफजाई की. साथ ही एकजुटता का परिचय देते कोरोना वायरस से जंग लड़ने का संकल्प लिया. इस दौरान परिवार के लोंगों ने थालियां व शंख बजाकर कोरोना वायरस की जंग में प्रधानमंत्री मोदी के अपील का समर्थन किया. मौके पर सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा गया. कोरोना को हराने का लिया संकल्पपिपरा . कोरोना वायरस को पराजित करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार की रात्रि 9:00 बजे अपने-अपने घरों के दरवाजे, बालकनी में दीया, मोमबत्ती, टॉर्च व मोबाइल फ्लैश जलाया. प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र में दीपावली पर्व की तरह लोगों ने दीया, मोमबत्ती, टॉर्च व मोबाइल जलाया.

कई लोगों ने आतिशबाजी भी की और कोरोना को हराने का संकल्प लिया. नेपाली क्षेत्र में भी जलाए गये दीयेकुनौली . सीमा क्षेत्र कुनौली, कमलपुर, डगमारा अन्य क्षेत्रों में कोरोना वायरस को भगाने के लिए अपने-अपने घर के दरवाजे पर दीया जलाकर एकजुटता का मिशाल पेश किया. लोग अपने-अपने घरों की बत्तियां बुझा कर हम सब एक है का सबूत पेश किया. कोई अपने दरवाजे पर शंखनाद किया तो कोई ईश्वर से कोरोना वायरस जैसे महामारी की खात्मा को लेकर प्रार्थना की. सीमा से सटे पड़ोसी देश नेपाल के बेलही, मलाहनियां आदि क्षेत्रों में भी दीये जलाए गए. दीप, मोमबत्ती आदि से जगमग हुआ जदिया जदिया . कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ जंग को लेकर एकता प्रदर्शित करने के लिए रविवार को जदिया थाना क्षेत्र के लोगों ने एक साथ दीया, मोमबत्ती, फ्लैश लाइट व टॉर्च जलाया. साथ ही आतिश्बाजी भी की. लोगों ने इसके लिए पहले से तैयारी कर रखी थी. रात के 09 बजते ही घर के विभिन्न कमरों में बैठे लोग घर के मुख्य द्वार पर पहुंच गये. किसी के हाथ मे टॉर्च पकड़ा था तो कोई अपने दरवाजे पर दीया जला रहा था. इसके साथ ही घरों में थाली, घंटी व शंख बजते दिखे. सरकारी दफ्तरों से लेकर झोपड़ियों तक जले दीये वीरपुर . कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ चल रहे सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन के समर्थन में रविवार की रात 09 बजे 09 मिनट तक दीया, टॉर्च, मोमबत्ती अथवा मोबाइल के फ्लैश लाइट जलाया. इस प्रकाश पर्व में गरीब, अमीर, धर्म, सम्प्रदाय, दल की सीमाएं टूट गयी. लोगों ने इस लड़ाई में अपना दृढ़ संकल्प दिखाया. भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में इसका एक अलग ही नजारा दिखा.

सरकारी दफ्तर व गरीबों की झोपड़ी सहित हर घर के बाहर एवं बालकनी में दीया जलते दिखाई दिए. गो कोरोना गो के लगे नारे फोटो- 25 कैप्सन – राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के एक घर में जल रहा दीप राघोपुर . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार की रात 09 बजे प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी घरों में दीप प्रज्ज्वलित किया गया. लाइट बंद कर लोग अपने अपने घरों में दीप, मोमबत्ती, टॉर्च, मोबाइल का फ़्लैश लाइट आदि जलाकर गो कोरोना गो के नारे भी लगाए. लोगों ने कहा कि ये इस वर्ष की पहली दिवाली है. बच्चों ने इस दौरान पटाखे भी छोड़े. लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि नारे लगाकर अपने अंदर एक नई ऊर्जा का संचार करते देखे गए. लोगों अंदर कोरोना महामारी के इस विपदा की घड़ी में जीत की एक नई चमक देखी गई.

युवा राजद जिलाध्यक्ष ने भी किया समर्थन

प्रतापगंज में जला गया दीप प्रतापगंज . कोरोना को हराने और कोरोना के योद्धा को प्रोत्साहित करने के लिए रविवार की रात प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर घर के सभी लाइट बंद कर उत्साह पूर्वक दीप, मोबाइल का फ्लैस लाइट व टॉर्च जलाकर प्रकाश पर्व मनाया. लोगों ने प्रकाश पर्व के माध्यम से एक सूत्र में बंध कर कोरोना को देश से भगाने का संकल्प लिया. संकट के इस घड़ी में राजद युवा जिलाध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख भूपनारायण यादव ने भी प्रधानमंत्री के आह्वान पर प्रकाश पर्व के रुप में लालटेन जलाकर प्रधानमंत्री का समर्थन किया. कोरोना को भगाने की मांगी दुआकटैया-निर्मली . पिपरा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की रात मोमबत्ती एवं दीप जलाकर कोरोना भगाने की दुआ मांगी गयी. लोगों ने 09 मिनट तक घर की लाइट बंद कर दीप एवं मोमबत्ती जलाएं. लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील का पालन करते हुए कोरोना वायरस को खत्म करने का संकल्प लिया. लोगों ने मोमबत्ती दीप जलाकर घरों को सजाया एवं पटाखे भी फोड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें