38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदपीढ़ी निवासियों के लिए प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हिंदपीढ़ी से दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे हिंदपीढ़ी को सील कर दिया है. यहां की प्रमुख 15 सड़कों को बंद कर यहां फोर्स व मजिस्ट्रेट को तैनात कर दिया गया है.

रांची : हिंदपीढ़ी से दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे हिंदपीढ़ी को सील कर दिया है. यहां की प्रमुख 15 सड़कों को बंद कर यहां फोर्स व मजिस्ट्रेट को तैनात कर दिया गया है. ऐसी हालत में हिंदपीढ़ी के लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने यहां 24 वॉलेंटियर को नियुक्त किया है. साथ ही यहां के तीन वार्डों के छह राशन दुकानों का फोन नंबर जारी किया है. प्रशासन ने भी आम लोगों से अपील की है कि वे सामान लेने के लिए दुकान भी नहीं जायें, बल्कि फोन से सामान को बुक करायें. सभी सामान की होम डिलिवरी की जायेगी. किसी सामान की हो जरूरत तो करें इन नंबरों पर संपर्क- वार्ड-21 में रह रहे लाेग गौतम शर्मा के फोन नंबर 9430118351 व गुलाम मुश्ताक 9835717019 से संपर्क कर सकते हैं. इन दो दुकानों से सामान पहुंचाने के लिए छह लोगों को अधिकृत किया गया है. वार्ड-22 के लिए रौनक जेनरल स्टोर 9955828636 तथा सिकंदर मोदी शॉप 7870786964 का नाम जारी किया है. इन दो दुकानों के लिए भी छह वाॅलेंटियर बनाये गये हैं. वहीं वार्ड-23 के लिए एनके जेनरल स्टोर 7481024242 तथा न्यू कैपिटल जेनरल स्टोर 9334041992 का नंबर जारी किया गया है. इन दुकानों को फोन करके लोग अपने खाद्यान्न की बुकिंग कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें