38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में भी बढ़ रहा है कोरोना का कहर, अबतक 2,25,283 मामले

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,387 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,25,283 हो गई . इसके अलावा देश में इस संक्रमण से अपनी जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़कर 4,619 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,387 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,25,283 हो गई . इसके अलावा देश में इस संक्रमण से अपनी जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़कर 4,619 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कोविड-19 के सर्वाधिक 90,721 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा पंजाब में 80,297, खैबर पख्तूनख्वा में 27,506, इस्लामाबाद में 13,292, बलूचिस्तान में 10,717, गिलगित बल्तिस्तान में 1,536 और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 1,214 मामले सामने आए हैं.

नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 3,387 नए मामले सामने आने के साथ ही 68 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 11,469 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. देश में अब तक कोविड-19 के1,25,094 मरीज ठीक हो चुके हैं.

एनसीओसी के अनुसार 2,460 अन्य मरीजों की हालत नाजुक है. इस बीच, पाकिस्तान सरकार ने कहा कि वह माल की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए रविवार से पाक-ईरान सीमा की चार चौकियों को फिर से खोल देगी. आंतरिक मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार गब्द, मंद, काटगर और चेडगी में चौकियां खोली जाएंगी.

Posted By- Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें