34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना का कहर, बिहार के बीएड कॉलेजों में सेशन गैप का खतरा

कोरोना की वजह से राज्य के बीएड कॉलेजों में सेशन गैप का खतरा मंडरा रहा है. क्योंकि परीक्षा लेना संभव नहीं दिख रहा है और नये शेड्यूल को फिर सुप्रीम कोर्ट से स्वीकृति लेनी होगी.

पटना : कोरोना की वजह से राज्य के बीएड कॉलेजों में सेशन गैप का खतरा मंडरा रहा है. क्योंकि परीक्षा लेना संभव नहीं दिख रहा है और नये शेड्यूल को फिर सुप्रीम कोर्ट से स्वीकृति लेनी होगी. ऐसे में अंक के आधार पर नामांकन ही एक उपाय है. लेकिन इसके लिए ऑर्डिनेंस में बदलाव करना होगा, जो इतनी जल्दी संभव नहीं दिखता है.

फर्स्ट इयर की भी परीक्षा अटकी : बीएड कॉलेजों में फर्स्ट इयर व फाइनल इयर की परीक्षा अटकी हुई है. फर्स्ट इयर के लिए प्रोमोट करने की मांग है. राजभवन द्वारा अगर कोई निर्णय लिया जाता है, तो ही संभव है. राजभवन यूजीसी के निर्देशों का इंतेजार कर रहा है.

बीएनआरसी ने परीक्षा तिथि कर दी जारी, स्टूडेंट्स परेशान

बिहार परिचारिका निबंधन परिषद (बीएनआरसी) ने कोविड-19 के प्रकोप में ही एएनएम और जीएनएम परीक्षा आयोजित करने की तिथि जारी कर दी है. एेसे समय में जब सभी यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को प्रोमोट कर रहे हैं, बीएनआरसी ने लिखित परीक्षा 10 से 18 जुलाई तक कराने का फैसला लिया है. परीक्षा तिथि जारी होते ही स्टूडेंट्स परेशान हो गये हैं. स्टूडेंट्स ने कहा कि विभाग को इस संबंध में विचार करना चाहिए. स्टूडेंट्स को प्रोमोट कर देना चाहिए. यूजीसी, एआइसीटीइ के साथ आर्यभट्ट ने भी स्टूडेंट्स को प्रोमोट करने का फैसला लिया है. इस कारण बीएनआरसी भी स्टूडेंट्स को प्रोमोट करे.

कई जिलों में हैं कंटेनमेंट जोन : स्टूडेंट्स राज्य के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं और कुछ जिले कंटेनमेंट जोन भी हैं. कई जिलों में परिवहन की परेशानी भी है. संकट के इस दौर में परीक्षा देना संभव नहीं है. स्टूडेंट्स ने परीक्षा स्थगित करने और प्रोमोशन के संबंध में शिक्षा मंत्री को पत्र भी लिखा है. परीक्षा की तिथि स्थगित कराने के साथ स्टूडेंट्स ने प्रोमोट करने की मांग शिक्षा मंत्री से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें