32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीबीडीटी ने कोविड-19 महामारी की जंग में 21.24 लाख से अधिक करदाताओं के जारी किए रिफंड

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने शुक्रवार को कहा कि आयकर विभाग ने 11 अप्रैल तक कोविड-19 महामारी के दिनों में नकदी के साथ करदाताओं की मदद करने के लिए 21.24 लाख से अधिक मामलों में 71,229 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए हैं. इसके पहले, सीबीडीटी ने 22 मई को यह जानकारी दी थी कि आयकर विभाग ने अप्रैल से 16.84 लाख करदाताओं को 26,242 करोड़ रुपये के टैक्स रिफंड जारी कर कोविड-19 संकट के बीच लोगों और कंपनियों को नकदी उपलब्ध कराने के लिए रिफंड का काम काफी तेजी से किया है.

नयी दिल्ली : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने शुक्रवार को कहा कि आयकर विभाग ने 11 अप्रैल तक कोविड-19 महामारी के दिनों में नकदी के साथ करदाताओं की मदद करने के लिए 21.24 लाख से अधिक मामलों में 71,229 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए हैं. इसके पहले, सीबीडीटी ने 22 मई को यह जानकारी दी थी कि आयकर विभाग ने अप्रैल से 16.84 लाख करदाताओं को 26,242 करोड़ रुपये के टैक्स रिफंड जारी कर कोविड-19 संकट के बीच लोगों और कंपनियों को नकदी उपलब्ध कराने के लिए रिफंड का काम काफी तेजी से किया है.

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा था कि 1 अप्रैल से 21 मई के बीच 16,84,298 आयकरदाताओं को रिफंड मिला है. सीबीडीटी ने कहा कि 15,81,906 करदाताओं को 14,632 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए गए. वहीं, 1,02,392 करदाताओं को कॉरपोरेट कर रिफंड जारी किए गए.

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मई महीने में आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा की थी. वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद से ही आयकर विभाग ने रिफंड जारी करने का काम और तेज कर दिया है. आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था, ‘हम रिफंड में देरी नहीं कर रहे हैं. हम उसे रोककर नहीं बैठे हैं. हम आपको रिफंड इसलिए तेजी से जारी कर रहे हैं, क्योंकि इस समय आपको पैसे की जरूरत है और यह आपके पास पहुंचना चाहिए. टैक्स रिफंड के पैसे को हमने अपनी प्रोत्साहन की गणना में शामिल नहीं किया है.’

Also Read: इनकम टैक्स सरचार्ज वापसी में घरेलू निवेशकों के साथ कोई भेदभाव नहीं करेगा सीबीडीटी

posted By : vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें