37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, सदमे में पति ने भी दम तोड़ा

कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, सदमे में पति ने भी दम तोड़ा

अजय दयाल, रांची : गढ़वा के अगरेरी मुहल्ला की रहनेवाली कोरोना पॉजिटिव महिला (57) की मौत रविवार रात 11: 30 बजे रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में हो गयी थी. लेकिन अंतिम संस्कार दो दिन बाद मंगलवार को किया जा सका. दूसरी ओर पत्नी की मौत की खबर सुनकर सदमे में कपड़ा व्यवसायी पति जीत प्रसाद केसरी (62) की भी मौत सोमवार को दिन के दो बजे हो गयी़ इससे पहले महिला के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.

सांसद से लेकर विधायक तक की पैरवी हुई, तब जाकर मंगलवार को दिन के 2:30 बजे के करीब हरमू मुक्तिधाम में महिला का अंतिम संस्कार जिला प्रशासन की ओर से कराया गया़ दूसरी ओर ठीक उसी समय गढ़वा में महिला के पति का भी अंतिम संस्कार हुआ़ मृतक के दामाद अर्जुन केसरी ने बताया कि जीत प्रसाद का छोटा बेटा अविनाश केसरी मां के अंतिम संस्कार के समय उपस्थित था, जबकि बड़े पुत्र विजय केसरी ने पिता को मुखाग्नि दी़

अर्जुन केसरी ने बताया कि उनकी सास की दोनों किडनी खराब थी, जिसके कारण पिछले मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी़ गढ़वा के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के बाहर ले जाने की सलाह दी़ उसके बाद वे लोग महिला को लेकर मेडिका आ गये़ यहां कोरोना की जांच की गयी. लेकिन वहां पैसा काफी खर्च होने के कारण परिजनों ने महिला को रिम्स के समीप स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया़

एक दिन वहां रहने के बाद मेडिका प्रबंधन ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पाॅजिटिव है़ उसके बाद नर्सिंग होम ने महिला को रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी़ शनिवार को महिला को कोविड-19 अस्पताल लाया गया़ रविवार को यहां के चिकित्सकों ने परिजनाें को सूचना दी कि महिला की मौत हो गयी है़

इसके बाद रविवार से लेकर मंगलवार दोपहर तक शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन परेशान रहे़ काफी मशक्कत के बाद एंबुलेंस से शव को हरमू मुक्ति धाम ले जाया गया़ परिजनों का कहना है कि पीपीइ किट पहन कर उनलोगों ने ही शव एंबुलेंस से उतारा और अंतिम संस्कार किया.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें