34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

coronavirus : राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड 40786 टेस्ट हुए, 1137 नये संक्रमित मिले 14 की मौत, 736 स्वस्थ

राज्य में बुधवार को एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 40,786 टेस्ट हुए. इसमें 1137 लोग पॉजिटिव मिले. 736 मरीज स्वस्थ भी हुए. वहीं पिछले 24 घंटे में 14 मरीज की मौत हो गयी है. इनमें जमशेदपुर के छह, रांची के पांच, बोकारो के दो व देवघर के एक मरीज शामिल हैं.

रांची : राज्य में बुधवार को एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 40,786 टेस्ट हुए. इसमें 1137 लोग पॉजिटिव मिले. 736 मरीज स्वस्थ भी हुए. वहीं पिछले 24 घंटे में 14 मरीज की मौत हो गयी है. इनमें जमशेदपुर के छह, रांची के पांच, बोकारो के दो व देवघर के एक मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 362 हो गयी है. राज्य में संक्रमितों की 33311 संक्रमित हो गयी है. वहीं 22,486 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. कुल एक्टिव केस 10463 है.

कहां से कितने मिले : बोकारो से 38, चतरा से सात, देवघर से 42, धनबाद से 133, दुमका से 13, पूर्वी सिंहभूम से 132, गिरिडीह से 81, गढ़वा से 72, गोड्डा से चार, गुमला से 24, हजारीबाग से 167, जामताड़ा से छह, खूंटी से 15, कोडरमा से 26, लातेहार से 35, लोहरदगा से 16, पाकुड़ से तीन, पलामू से 14, रामगढ़ से 33, रांची से 173, साहिबगंज से 31, सरायकेला से आठ, सिमडेगा व प. सिंहभूम से 32-32 संक्रमित मिले हैं.

कहां से कितने स्वस्थ हुए : बोकारो से 26,चतरा से 12, देवघर से चार, धनबाद से 42, पूर्वी सिंहभूम से 164, गिरिडीह से 73, गढ़वा से 15, गोड्डा से सात, गुमला से 21, हजारीबाग से 12, जामताड़ा से 13, खूंटी से 26,कोडरमा से 11, लातेहार से 13, लोहरदगा से दो, पाकुड़ से 27, पलामू से 73, रामगढ़ से 16,रांची से 100,सरायकेला से 32, सिमडेगा से अाठ, साहिबगंज से चार व प सिंहभूम से 35 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

सुदेश महतो स्वस्थ : आजसू प्रमुख सुदेश महतो बुधवार को कोरोना से स्वस्थ हो गये हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

3920 बैकलॉग : राज्य में अब तक 6,47,510 सैंपल लिये जा चुके हैं़ इनमें से 643590 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 3920 सैंपल है.

राजधानी में 173 नये संक्रमित मिले, पांच मरीज की हुई मौत : रांची. रांची में बुधवार को कोरोना के 173 नये संक्रमित मिले. इनमें से 53 संक्रमित रिम्स के हैं. वहीं कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है. रिम्स में चार व एक निजी अस्पताल में मौत हुई है. मरनेवाले लोग अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे. रिम्स में मिले संक्रमिताें में डॉक्टर, नर्स, कर्मचारी व वार्ड में भर्ती मरीज शामिल हैं. रांची में डोरंडा, रातू रोड, मोरहाबादी, कांटाटोली, हटिया व बरियातू से लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं 100 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं.

90 साल की उम्र में दी कोरोना को मात : डीएवी सीवान कॉलेज में हिंदी के विभागाध्यक्ष रहे प्रो त्रिपाठी सियारमण ने 90 साल की उम्र में कोरोना को मात दी. 20 जुलाई को उनकी कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. उस वक्त वे सीवान में थे. वहां कोई देखभाल करने वाला नहीं था. ऐसे में उनके दामाद झारखंड के लोकायुक्त जस्टिस डीएन उपाध्याय ने जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल प्रबंधन से इलाज का अनुरोध किया.

अस्पताल प्रबंधन की स्वीकृति के बाद उन्हें सीवान से लाकर टीएमएच में भर्ती कराया गया. आठ-10 दिन तक इन्हें सीसीयू में रखा गया. फिर 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहे. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनकी कमजोरी को देखते हुए दो दिनों तक एक केबिन में रखा गया. वे 23 जुलाई को भर्ती हुए थे और 26 अगस्त को स्वस्थ हो बाहर निकले. ससुर के सकुशल घर आने पर लोकायुक्त ने टीएमएच प्रबंधन व वहां के चिकित्सकों को धन्यवाद दिया.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें