32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कंगना रनौत के PoK वाले बयान पर भड़के सेलेब्स, कहा- एहसान फरामोश लोग ही ऐसा कर सकते हैं… जानें पूरा मामला

kangana ranaut pok statement controversy bollywood celebs support mumbai and mumbai police says this bud: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranau) अपने पीओके वाले बयान पर अब विवाद होता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर एक तरफ लोग उनके बयान पर गुस्‍सा जाहिर कर रहे हैं. वहीं कुछ बॉलीवुड सेलेब्‍स मुंबई के सपोर्ट में उतर आए हैं. रितेश देशमुख, रेणुका शहाणे, सोनू सूद, उर्मिला मातोंडकर और स्वरा भास्कर समेत कई सेलेब्स ने मुंबई और मुंबई पुलिस की तारीफ की है.

Renuka Shahane, Kangana Ranaut Tweet: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranau) अपने पीओके वाले बयान पर अब विवाद होता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर एक तरफ लोग उनके बयान पर गुस्‍सा जाहिर कर रहे हैं. वहीं कुछ बॉलीवुड सेलेब्‍स मुंबई के सपोर्ट में उतर आए हैं. रितेश देशमुख, रेणुका शहाणे, सोनू सूद, उर्मिला मातोंडकर और स्वरा भास्कर समेत कई सेलेब्स ने मुंबई और मुंबई पुलिस की तारीफ की है. सेलेब्‍स लगातार ट्वीट कर रहे हैं. इससे पहले जान लिजिए कंगना ने बयान किया दिया था.

कंगना ने क्‍या लिखा था

कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut ) पर बड़ा आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था,’ शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना लौटूं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. यह मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरह क्यों लग रहा है?’

स्‍वरा भास्‍कर ने दिया जवाब

स्‍वरा भास्‍कर ने लिखा,’ एक बाहरी के रूप में, एक स्वतंत्र कामकाजी महिला और पिछले एक दशक से मुंबई की निवासी है. बस इतना कहना चाहती हूं कि मुंबई रहने और काम करने के लिए सबसे आसान और सुरक्षित शहरों में से एक है. धन्यवाद मुंबई पुलिस आम आदमी को सुरक्षित रखने के लिए आपके अथक प्रयासों और सेवा के लिए.’

रेणुका शहाणे

रेणुका शहाणे ने ट्वीट किया,’ प्रिय कंगना रनौत, मुंबई वह शहर है, जहां आपका बॉलीवुड स्टार बनने का सपना पूरा हुआ है, कोई आपसे इस अद्भुत शहर के लिए कुछ सम्मान की उम्मीद करेगा. यह भयावह है कि आपने पीओके के साथ मुंबई की तुलना कैसे की!’ रेणुका शहाणे ने लिखा,’ प्रिय कंगना, मैं सरकार की आलोचना करने के लिए तैयार हूं. लेकिन आप मुंबई में पीओके की तरह क्यों महसूस कर रही हैं. मुंबई और पीओके के बीच एक सीधी तुलना कैसे की जा सकती है. आपकी तुलना वास्तव में खराब में हैं. मुंबईकर के रूप में मुझे यह पसंद नहीं आया!’


Also Read: कंगना रनौत ने संजय राउत पर लगाया धमकी देने का आरोप, कहा- मुंबई PoK की तरह लग रहा है

‘मुंबई हिंदुस्तान है’

रितेश देशमुख ने ट्वीट किया,’ मुंबई हिंदुस्तान है.’ अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने लिखा,’ महाराष्ट्र भारत का सांस्कृतिक और बौद्धिक चेहरा है…और महान शिवाजी महाराज का. मुंबई ने लाखों भारतीयों को खिलाया, नाम दिलाया और शोहरत दी. सिर्फ एहसान फरामोश लोग ही इसकी पीओके के साथ तुलना कर सकते हैं. हमारी मुंबई.’ सोनू सूद ने लिखा,’ मुंबई .. यह शहर तक़दीरें बदलता है. सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी.’

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें