39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Madhupur By Election : उपचुनाव में उम्मीदवार को लेकर एनडीए में बढ़ सकती है तनातनी, आजसू ने दावा ठोका तो बीजेपी ने कही ये बात

madhupur vidhansabha by election latest news : भाजपा-आजसू के बीच वोट बैंक में हुई सेंधमारी से स्व हाजी हुसैन का रास्ता साफ हो गया था़. मधुपुर उपचुनाव में सीट की दावेदारी करते हुए आजसू की दलील है कि पिछले दो उपचुनाव में पार्टी ने भाजपा का साथ दिया है़ बेरमो और दुमका उपचुनाव का परिणाम अनुकूल नहीं रहा है़ ऐसे में मधुपुर में आजसू की दावेदारी बनती है़

jharkhand madhupur by election news update, NDA candidate in Madhupur by election रांची : मधुपुर उपचुनाव में एनडीए फोल्डर में गठबंधन का मामला फंस सकता है़ आजसू और भाजपा दोनों ही मधुपुर में अपनी जमीन तलाश रही है़ भाजपा-आजसू के बीच सीट को लेकर तनातनी बढ़ सकती है़ मधुपुर सीट के लिए आजसू ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है़ विधानसभा स्तरीय सम्मेलन के साथ-साथ केंद्रीय सभा की बैठक मधुपुर में बुला कर भाजपा को संकेत दिया है़ आजसू अपने उम्मीदवार गंगा नारायण यादव के दम पर ताल ठोक रही है़ पिछले चुनाव में श्री यादव ने 45 हजार से ज्यादा वोट लाये थे.

भाजपा-आजसू के बीच वोट बैंक में हुई सेंधमारी से स्व हाजी हुसैन ( haji hussain ansari )का रास्ता साफ हो गया था़. मधुपुर उपचुनाव में सीट की दावेदारी करते हुए आजसू की दलील है कि पिछले दो उपचुनाव में पार्टी ने भाजपा का साथ दिया है़ बेरमो और दुमका उपचुनाव का परिणाम अनुकूल नहीं रहा है़ ऐसे में मधुपुर में आजसू की दावेदारी बनती है़

आजसू प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत का कहना है कि दो सीटों में हुए उपचुनाव में आजसू ने गठबंधन धर्म का पालन किया है़ पूरी ताकत से भाजपा का साथ दिया है़ लेकिन परिणाम एनडीए के पक्ष में नहीं आया़ अब कोई चूक नहीं होनी चाहिए़ मधुपुर में एनडीए पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़े़

इस सीट पर आजसू का हक बनता है़ हमारा उम्मीदवार मजबूत है़ आजसू इस क्षेत्र में लगातार सक्रिय रही है़ उधर भाजपा को प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि भाजपा-आजसू का गठबंधन नैसर्गिक है़ दो शरीर और एक जान है़ं मधुपुर में एनडीए पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगा़ आजसू से बात होगी, उम्मीदवार एनडीए का होगा़ टिकट किसको दिया जाये, तय कर लेंगे़

खेत जोतने के नाम पर खेत लूटने नहीं देंगे : डॉ देवशरण

रांची. आजसू प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत से यह पूछे जाने पर कि पिछले चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार रहे गंगा नारायण यादव को अगर भाजपा टिकट देती है, तो पार्टी का क्या स्टैंड रहेगा़ डॉ भगत ने कहा कि एनडीए को मजबूत रखना है, तो इस तरह की राजनीतिक परंपरा की कोई जगह नहीं है़ खेत जोतने के नाम पर लूटने नहीं दिया जा सकता है़ इस तरह का कयास लगाना भी गलत है़ वोटर और हमारे प्रत्याशी के सम्मान के खिलाफ है़

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें