30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Hazaribagh News : संकट मोचन मंदिर बना आकर्षण का केंद्र, जानें क्या है इस मंदिर की खासियत

इनमें भगवान राम, सीता, राधा-कृष्ण, भगवान गणेश और कामाख्या माता की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. मंदिर के गुंबज के अंदर शीशे से सजाया गया है. सभी निर्माण सामग्री राजस्थान से लायी गयी है. मंदिर के मुख्य द्वार से करीब 400 फीट की दूरी पर मंदिर निर्मित है. इस बीच फव्वारा लगाया गया है. दोनों तरफ पाथवे और फूलवारी का दृश्य लोगों को लुभाता है. मंदिर के चारों दिशा में जलकुंड है. वहीं मंदिर परिसर के चारदीवारी में संपूर्ण रामायण का चित्रण किया गया है. नवनिर्मित संकट मोचन मंदिर के उदघाटन की तैयारी हो रही है.

Jharkhand News, Hazaribagh News हजारीबाग : दारू प्रखंड के पुनाई में नवनिर्मित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मंदिर का निर्माण एक एकड़ जमीन पर सात करोड़ की लागत से संकट मोचन सेवा ट्रष्ट पुनाई द्वारा किया गया है. हनुमान मंदिर के अलावा चार मंदिर एक साथ बनाये गये हैं, जो 24 पीलर के सहारे करीब 80 फीट उंचाई पर निर्मित हैं.

इनमें भगवान राम, सीता, राधा-कृष्ण, भगवान गणेश और कामाख्या माता की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. मंदिर के गुंबज के अंदर शीशे से सजाया गया है. सभी निर्माण सामग्री राजस्थान से लायी गयी है. मंदिर के मुख्य द्वार से करीब 400 फीट की दूरी पर मंदिर निर्मित है. इस बीच फव्वारा लगाया गया है. दोनों तरफ पाथवे और फूलवारी का दृश्य लोगों को लुभाता है. मंदिर के चारों दिशा में जलकुंड है. वहीं मंदिर परिसर के चारदीवारी में संपूर्ण रामायण का चित्रण किया गया है. नवनिर्मित संकट मोचन मंदिर के उदघाटन की तैयारी हो रही है.

सात दिवसीय महायज्ञ 21 से :

श्री संकट मोचन मंदिर का उद्घाटन सात दिवसीय महायज्ञ से होगा. यज्ञ की शुरूआत 21 अप्रैल को कलश यात्रा से होगी, जो 27 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा के साथ समाप्त होगी. यज्ञ को सफल बनाने में अध्यक्ष अनिलदेव, उपाध्यक्ष रमेश सिंह अधिवक्ता, विजय कुमार महतो, कोषाध्यक्ष अखिलेश देव, वीरेंद्र देव, नंदलाल देव, दीपक देव, गौतम देव, पुरूषोतम देव व संतोष देव प्रयासरत हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें