34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नेपाल से आये हाथियों ने सुपौल में मचाया उत्पात, रौंद दी फसल

नेपाल के मृगवन से आने वाले जंगली हाथियों के झुंड ने शुक्रवार की देर रात बसंतपुर पंचायत के विभिन्न वार्डों में उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने केला और मक्के की फसलों को रौंद दिया. इससे काफी नुकसान हुआ है.

वीरपुर (सुपौल). नेपाल के मृगवन से आने वाले जंगली हाथियों के झुंड ने शुक्रवार की देर रात बसंतपुर पंचायत के विभिन्न वार्डों में उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने केला और मक्के की फसलों को रौंद दिया. इससे काफी नुकसान हुआ है. इसके बाद एक हाथी बसंतपुर पंचायत के चाणक्यपुरी वार्ड नंबर आठ में घुस गया और एचपी गैस एजेंसी के पास गुमटी को भी उलटा दिया.

हाथियों के उत्पात से भयभीत लोगों ने टीन बजाकर, ट्रैक्टर स्टार्ट कर भगाने का प्रयास किया. वहीं, तोड़फोड़ मचाने के बाद हाथी नेपाल के जंगलों की ओर लौट गया. हाथियों के झुंड ने केले व मक्के की फसलों को रौंद दिया.

फतेहपुर निवासी उपेंद्र पासवान ने बताया कि चार हाथियों का झुंड खूंटाहा के रास्ते नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में घुस गया. इनमें से एक हाथी वार्ड नंबर आठ में घुस गया. उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर केले की खेती बड़े पैमाने पर होती है. केला हाथी का पसंदीदा भोजन है इसलिए केले की खेत की ओर अधिक आता है. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों ने काफी क्षति पहुंचायी है.

बोले वन अधिकारी

वनपाल केके झा ने बताया कि भोजन की तलाश में नेपाल के जंगल से आने वाले हाथी इस क्षेत्र की ओर रुख करते रहते हैं. फसलों को नुकसान भी पहुंचाते हैं. वन विभाग किसानों को मुआवजा भी दे रही है.

उन्होंने कहा कि हाथी जब आते हैं तब लोग टीन पीटकर, आग जलाकर, शोर मचा कर उसे भगाने का प्रयास करते हैं. इससे हाथी चिढ़ जाते है और अधिक नुकसान कर जाते हैं. इससे बचना चाहिए.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें