34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जब क्रिकेट के मैदान पर बल्ला लेकर उतर गये दिलीप कुमार, फुटबॉल मैच के दौरान भिड़‍ गये थे दर्शकों से

Dilip Kumar Death, Dilip Kumar, crazy about cricket and football, played friendly cricket match, Raj Kapoor, अपने जीवंत अभिनय से करोड़ों को अपना मुरीद बनाने वाले और दशकों तक भारतीय सिनेमा पर राज करने वाले दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. इधर महान अभिनेता के निधन पर बॉलीवुड से लेकर खेल जगह में शोक की लहर है. खेल जगत ने दिग्गज कलाकार को श्रद्धांजलि दी है.

Dilip Kumar Death : अपने जीवंत अभिनय से करोड़ों को अपना मुरीद बनाने वाले और दशकों तक भारतीय सिनेमा पर राज करने वाले दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. इधर महान अभिनेता के निधन पर बॉलीवुड से लेकर खेल जगह में शोक की लहर है. खेल जगत ने दिग्गज कलाकार को श्रद्धांजलि दी है.

मालूम हो दिलीप कुमार केवल सिनेमा ही नहीं, बल्कि फुटबॉल और क्रिकेट के भी दीवाने थे. उन्हें क्रिकेट के मैदान पर बल्ले के साथ चौके और छक्के लगाते हुए भी देखा गया था. यही नहीं दिलीप कुमार में फुटबॉल को लेकर भी अच्छा खासा क्रेज था. रोवर्स कप फाइनल के दौरान दिलीप कुमार विपक्षी टीम के दर्शकों से भिड़ गये थे.

Undefined
जब क्रिकेट के मैदान पर बल्ला लेकर उतर गये दिलीप कुमार, फुटबॉल मैच के दौरान भिड़‍ गये थे दर्शकों से 4

दिलीप कुमार का क्रिकेट प्रेम

दिलीप कुमार एक यादगार क्रिकेट मैच का हिस्सा बने थे. मुकाबला 1962 में खेला गया था. दरअसल दिलीप कुमार उस समय महान कलाकार राज कपूर के साथ एक दोस्ताना क्रिकेट मैच में भिड़े थे. दोनों अच्छे दोस्त भी थे. लेकिन उस मुकाबले में दिलीप पर राज कपूर भारी पड़े थे और दिलीप कुमार की टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

Also Read: धौनी के विंटेज कार कलेक्शन में शामिल हुआ Ford Mustang, जानें, कीमत से लेकर सब कुछ

मशहूर आरजे यूनुस खान ने दिलीप कुमार के क्रिकेट प्रेम को याद करते हुए ट्वीट किया और लिखा, बहुत कम लोग जानते हैं कि दिलीप साहब को क्रिकेट का बहुत शौक था. मैं उन खुशनसीब लोगों में से रहा हूं जिन्होंने उनसे क्रिकेट पर बात की. वह भी भारत पाकिस्तान सीरीज पर. अलग-अलग मौकों पर दिलीप साहब क्रिकेट खेलते देखे गए. कुछ दोस्ताना मैच फिल्म इंडस्ट्री के और कुछ शौकिया क्रिकेट.

Undefined
जब क्रिकेट के मैदान पर बल्ला लेकर उतर गये दिलीप कुमार, फुटबॉल मैच के दौरान भिड़‍ गये थे दर्शकों से 5

रोवर्स कप फुटबॉल फाइनल के दौरान दर्शकों से भिड़ गए थे दिलीप

महान अभिनेता दिलीप कुमार फुटबॉल के बड़े शौकीन थे और कोलकाता के मशहूर क्लब मोहम्मडन स्पोर्टिंग के साथ चुन्नी गोस्वामी के खेल के दीवाने थे. कहा जाता है कि चुन्नी गोस्वामी ने 1964 में मुंबई में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहा तो दो खास प्रशंसकों ने उनसे फैसला बदलने का अनुरोध किया था. ये दोनों प्रशंसक थे दिलीप कुमार और प्राण. दोनों गोस्वामी का कोई मैच देखने का मौका नहीं छोड़ते थे.

Undefined
जब क्रिकेट के मैदान पर बल्ला लेकर उतर गये दिलीप कुमार, फुटबॉल मैच के दौरान भिड़‍ गये थे दर्शकों से 6

एक और किस्सा है जब एक प्रीमियर टूर्नामेंट के फाइनल में दिलीप कुमार विरोधी टीम के समर्थकों से भिड़ गए थे. 1980 में मोहम्मडन स्पोर्टिंग और ईस्ट बंगाल के बीच रोवर्स कप फाइनल के लिये दिलीप कुमार को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. मोहम्मडन के कप्तान रहे विक्टर अमलराज ने कहा , वह एकदम खफा हो गए थे और मंच से जाने लगे थे लेकिन बाद में हालात काबू में लाये गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें