29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तीन साल से एक ही जगह पर जमे पुलिस पदाधिकारियों का किया जाए तबादला, बिहार के SSP-SP को PHQ का निर्देश

BIhar Police PHQ Latest News: बिहार में पुलिस विभाग अपने विभिन्न कार्यालयों में तीन वर्षों से जमे कर्मियों व अफसरों के तबादले करेगा. पुलिस विभाग की कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग ने सभी जिलों के एसएसपी, एसपी, पुलिस प्रशिक्षण के प्राचार्य सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र भेज कर निर्देश दिया है.

बिहार में पुलिस विभाग अपने विभिन्न कार्यालयों में तीन वर्षों से जमे कर्मियों व अफसरों के तबादले करेगा. इस संबंध में पुलिस विभाग की कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग ने सभी जिलों के एसएसपी, एसपी, पुलिस प्रशिक्षण के प्राचार्य सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र भेज कर निर्देश दिया है कि यह बात पुलिस मुख्यालय के संज्ञान में आया है कि विभिन्न जिला, इकाईयों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी, कर्मी लंबी अवधि से एक ही कार्यालय में पदस्थापित व प्रतिनियुक्त हैं.

अधिकांश मामले गोपनीय शाखा अथवा रक्षित कार्यालय के विभिन्न पटल से संबंधित है. पुलिस मुख्यालय ने अपने निर्देश में कहा है कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह स्वस्थ परंपरा नहीं है. साथ ही नियमानुकूल भी नहीं है. अत: निर्देश दिया जाता है कि अपने अधीनस्थ सभी कार्यालयों में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के पदस्थापना अवधि की समीक्षा करें. साथ ही जिनकी अवधि तीन वर्ष से अधिक हो गयी है. उन्हें दूसरे पटल या कार्यालय में स्थानांतरण करने की कार्रवाई की जाये. इसके साथ ही कार्य का प्रमाण पत्र पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराएं.

बताते चलें कि बिहार में लगातार पुलिस के बड़े अधिकारियों का तबादला हो रहा था, लेकिन छोटे पदाधिकारियों का ट्रांसफर कोरोना के बाद से लगभग रूक सा गया था. वहीं अब मुख्यालय के आदेश के बाद ऊपर से नीचे तक अधिकारियों को हटाया जाएगा.

Also Read: Gram Panchayat News: बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान इन बूथों पर हो सकती है CRPF की तैनाती, ये है वजह

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें