37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Gold Silver Price Today :सोने की कीमत में भारी गिरावट, निवेश और खरीदने का शानदार मौका

Gold Silver Price Today इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की कीमत के अनुसार 24 कैरेट सोना 275 रुपये सस्ता हुआ है वहीं चांदी की कीमत 606 रुपये प्रति किलों की गिरावट आ गयी है. सोने की कीमत में आयी अबतक की बढ़त 56254 रुपये से 8523 रुपये सस्ता हो गया है.

Gold Silver Price Today सोना – चांदी की कीमत में दूसरे दिन भी गिरावट दर्ज की गयी है. अगर इस वक्त के सोना की कीमत की तुलना, पिछले साल के इसी दिन की कीमत से करें, तो हम पायेंगे आज की कीमत 7717 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की कीमत के अनुसार 24 कैरेट सोना 275 रुपये सस्ता हुआ है वहीं चांदी की कीमत 606 रुपये प्रति किलों की गिरावट आ गयी है. सोने की कीमत में आयी अबतक की बढ़त 56254 रुपये से 8523 रुपये सस्ता हो गया है.

Also Read:
RBI Monetary Policy : ब्याज दरों में नहीं हुआ बदलाव, जानें आप पर क्या पड़ेगा असर

23 कैरेट गोल्ड की कीमत 47540 रुपये पर आ गयी है. 22 कैरेट सोना का भाव 43722 रुपये पर आ गया है. इसी तरह 18 कैरेट- 35978 रुपये, 14 कैरेट- 27923 रुपये प्रति दस ग्राम पर हो गया. अगर आप बढ़े हुए कीमत में अपने शहर का भाव जानना चाहते हैं, तो यह इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी कीमत से 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है.

अगर आप सोना का भाव जानना चाहते हैं, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं आपको तुरंत मोबाइल पर ही कीमत मिल जायेगी इसके अलावा आप www.ibja.co की वेबसाइट पर जाकर भी भाव पता कर सकते हैं.

Also Read: indigo offer: 915 रुपये में कर सकेंगे हवाई यात्रा, शुरू है बड़ी छूट

सोने की शुद्धता की जांच बेहद जरूरी है. भारत सरकार ने आपकी मदद के लिए BIS Care App बनाया है. इस ऐप की मद से आप सोने की शुद्धता जांच सकते हैं. इससे ना सिर्फ सोने की शुद्धता का पता चलेगा बल्कि आप इससे संबंधित कोई शिकायत भी करना चाहें, तो इस ऐप के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें