38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

टीकाकरण में गुमला चौथे नंबर पर, प्रत्येक दिन कोरोना के मिल रहे हैं 60 संक्रमित

प्रत्येक दिन गुमला में 60 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का फोकस है कि संक्रमण को देखते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण करना है. अभी हमने 85 प्रतिशत टीकाकरण कर स्टेट में गुमला जिला चौथे स्थान पर है.

गुमला के सिविल सर्जन डॉक्टर राजू कच्छप ने मंगलवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. साथ में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर केके मिश्रा व डीएस डॉक्टर आनंद किशोर उरांव थे. अधिकारियों ने नवजात टीकाकरण केंद्र, ओपीडी, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड एचआरटी सेंटर, पैथोलॉजी का मुआयना किया. टीकाकरण केंद्र की इंचार्ज द्वारा सीएस से एक प्रशिक्षित एएनएम की मांग की गयी.

ताकि टीकाकरण में सुविधा हो. वहीं ओपीडी की स्थिति, पुरुष वार्ड के भ्रमण में सीएस ने मरीजों से उनका हालचाल जाना. साथ ही अस्पताल द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने मरीजों से अस्पताल प्रबंधन द्वारा दवाएं मिलने की जानकारी ली. इस पर मरीजों ने कहा कि अधिकांश दवाएं अस्पताल में नि:शुल्क मिलती है. निरीक्षण के उपरांत सीएस ने डीएस डॉक्टर आनंद किशोर उरांव की प्रशंसा की.

उन्होंने कहा कि व्यवस्था की सही मैनेजमेंट कर अस्पताल को बेहतर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाते हैं. निरीक्षण के उपरांत सीएस ने कहा कि अस्पताल में व्यवस्था बेहतर है. मेरा निरीक्षण का उद्देश्य कोविड-19 को लेकर किया था. मैंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था व मास्क के प्रयोग की जांच की. यहां व्यवस्था संतोषप्रद है. हालांकि मास्क का प्रयोग कुछ लोगों ने नहीं किया था. जिसे मैंने मास्क पहनने का निर्देश दिया है.

चूंकि प्रत्येक दिन जिले में 60 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का फोकस है कि संक्रमण को देखते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण करना है. अभी हमने 85 प्रतिशत टीकाकरण कर स्टेट में गुमला जिला चौथे स्थान पर है. हमारा प्रयास है कि हम शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कर पहले स्थान पर पहुंचे. कोरोना से निबटने के लिए हमारे पास पर्याप्त दवा व उपकरण सहित ऑक्सीजन है. मौके पर हरिदास राम, सुकरा उरांव, दिनेश कुमार, डॉक्टर मिथिलेश कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें