37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

New Army Chief: जनरल मनोज पांडे ने कहा, बदलते वैश्विक भू-राजनीतिक स्थिति के कारण हमारे सामने कई चुनौतियां

New Army Chief: नवनियुक्त थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच रविवार को कहा कि वर्तमान, समकालीन और भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए अत्यंत उच्च मानक की अभियानगत तैयारियां सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च व सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता होगी.

New Army Chief: नवनियुक्त थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच रविवार को कहा कि वर्तमान, समकालीन और भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए अत्यंत उच्च मानक की अभियानगत तैयारियां सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च व सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता होगी. सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने साथ ही कहा कि वह थलसेना की अभियानगत और कार्यात्मक दक्षता को बढ़ाने के लिए जारी सुधारों, पुनर्गठन और परिवर्तन के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.

हमारे सामने कई चुनौतियां: जनरल मनोज पांडे

जनरल मनोज पांडे थलसेना प्रमुख का पदभार संभालने के एक दिन बाद साउथ ब्लॉक के लॉन में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. इस समारोह में वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी और नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार भी मौजूद थे. जनरल पांडे ने कहा कि वैश्विक भू-राजनीतिक स्थिति तेजी से बदल रही है, जिसके परिणामस्वरूप हमारे सामने कई चुनौतियां हैं.

सभी संभावित सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटेंगे

थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि मेरी सर्वोच्च व सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता वर्तमान, समकालीन और भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए अत्यंत उच्च मानक की अभियानगत तैयारियां सुनिश्चित करने की होगी. नवनियुक्त सेना प्रमुख का यह बयान पूर्वी लद्दाख में कई बिंदुओं पर चीन और भारत के बीच जारी गतिरोध और जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद की चुनौतियों के बीच आया है. उन्होंने कहा कि थलसेना, भारतीय वायुसेना और नौसेना के साथ मिलकर राष्ट्र के सामने आने वाली सभी संभावित सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटेगी.

अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाएंगे

जनरल मनोज पांडे ने कहा कि थलसेना के आधुनिकीकरण एवं क्षमता विकास के मामले में मेरा प्रयास स्वदेशीकरण के माध्यम से नयी तकनीक का लाभ उठाने का होगा. थलसेना प्रमुख ने कहा कि वह अपने पूर्ववर्तियों के अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने थलसेना के सैनिकों व अधिकारियों को आश्वासन दिया कि उनका कल्याण सुनिश्चित करना उनकी प्रमुख प्राथमिकता होगी.

29वें थलसेना प्रमुख के रूप में संभाला पदभार

इंजीनियर कोर से पहला सेना प्रमुख बनने से जुड़े सवाल पर जनरल पांडे ने कहा कि विभिन्न सेवाओं से जुड़े भारतीय सेना के सभी अधिकारियों को करियर और पेशेवर विकास के लिए समान अवसर मिलते हैं. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेतृत्व के पदों पर सभी अधिकारियों को युद्ध के हर पहलू का प्रशिक्षण दिया जाता है. जनरल मनोज पांडे ने जनरल एमएम नरवणे के सेवानिवृत्त होने के बाद शनिवार को 29वें थलसेना प्रमुख के रूप में पदभार संभाला था. इससे पहले, वह थलसेना के उप-प्रमुख थे.

Also Read: PM Modi Europe Tour: यूरोप दौरे के दौरान पीएम मोदी यूक्रेन संकट पर भारत का रुख स्पष्ट करेंगे: विदेश सचिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें