34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आर्थिक संकट में घिरे श्रीलंका के राष्ट्रपति ने 8 और मंत्रियों को दिलायी शपथ

राजपक्षे अपने बड़े भाई और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद से पांच बार अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर चुके हैं. मंत्री मौजूदा आर्थिक संकट से निपटने के उद्देश्य से गठित प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के अंतरिम मंत्रिमंडल में काम करेंगे.

कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए सोमवार को आठ और मंत्रियों को इसमें शामिल किया. हालांकि, संकटग्रस्त देश के आर्थिक मामलों को देखने के लिए उन्होंने किसी वित्त मंत्री की नियुक्ति नहीं की. नये मंत्री सत्तारूढ़ श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) और उसके सहयोगियों – श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) और ईलम पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (ईपीडीपी) के हैं.

राजपक्षे अपने बड़े भाई और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद से पांच बार अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर चुके हैं. मंत्री मौजूदा आर्थिक संकट से निपटने के उद्देश्य से गठित प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के अंतरिम मंत्रिमंडल में काम करेंगे. ‘इकोनॉमी नेक्स्ट’ समाचार पोर्टल ने ट्वीट किया कि मत्स्य पालन मंत्री के रूप में डगलस देवानंद, परिवहन एवं राजमार्ग और संचार मीडिया मंत्री के रूप में बंडुला गुणवर्धना, स्वास्थ्य एवं जल आपूर्ति मंत्री के रूप में केहेलिया रामबुक्वेला, उद्योग मंत्री के रूप में रमेश पथिराणा और कृषि, वन्यजीव एवं वन्यजीव संरक्षण मंत्री के रूप में महिंदा अमरवीरा ने शपथ ग्रहण की.

इनके अलावा धर्म और संस्कृति मंत्री के रूप में विदुर विक्रमनायक, पर्यावरण मंत्री के रूप में नसीर अहमद और सिंचाई, खेल एवं युवा मंत्री के रूप में रोशन रणसिंघे ने शपथ ली. वर्ष 1948 में आजादी मिलने के बाद के सबसे बुरे आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में पूर्ण मंत्रिमंडल के गठन तक स्थिरता सुनिश्चित करने की कोशिशों के तहत राष्ट्रपति राजपक्षे ने शुक्रवार को 9 कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलायी थी.

Also Read: Crisis in Sri Lanka: श्रीलंका में आपातकाल खत्म, राष्ट्रपति के आवास को प्रदर्शनकारियों ने घेरा
3 मई को नियुक्त हुआ था नया मंत्रिमंडल

राष्ट्रपति द्वारा नये प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को नियुक्त किये जाने के एक सप्ताह से अधिक समय के बाद मंत्रियों को शपथ दिलायी गयी. राष्ट्रपति ने 5 बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री रहे विक्रमसिंघे को एक बार फिर यह पद सौंपा है. राष्ट्रपति राजपक्षे ने शुक्रवार को 9 नये कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलायी थी. इससे पहले, राष्ट्रपति राजपक्षे ने चार मंत्रियों को नियुक्त किया था. श्रीलंका में तीन मई को प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के नेतृत्व में नया मंत्रिमंडल नियुक्त किया गया था.

25 सदस्यों तक सीमित होगी श्रीलंका की कैबिनेट

कैबिनेट राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित 25 सदस्यों तक सीमित होगी. श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व मंत्री निमल सिरिपाला डी सिल्वा, निर्दलीय सांसद सुशील प्रेमजयंता, विजयदास राजपक्षे और तिरान एलेस शुक्रवार को शपथ लेने वाले 9 नये मंत्रियों में शामिल थे. निमल सिरिपाला डी सिल्वा को नौसेना एवं उड्डयन सेवा मंत्री, जबकि सुशील प्रेमजयंता को शिक्षा मंत्री बनाया गया था.

इसी तरह, केहेलिया रामबुकवेला ने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी और विजयदास राजपक्षे को न्याय, जेल मामलों एवं संवैधानिक सुधार विभाग का प्रभार सौंपा गया था. पर्यटन एवं भूमि मंत्रालय हरिन फर्नांडो, वृक्षारोपण उद्योग मंत्रालय रमेश पथिराना, श्रम और विदेश रोजगार मंत्रालय मनुशा नानायकारा को तथा व्यापार, वाणिज्य व खाद्य सुरक्षा मंत्रालय नलिन फर्नांडो को सौंपा गया था. वहीं, तिरान एलेस सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री बनाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें