28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मुजफ्फपुर में सुखाड़ से निबटने के लिए फीडर से 16 घंटे होगी निर्बाध बिजली आपूर्ति, किसानों को मिलेगी राहत

जिले में अन्य वर्षों की तुलना में अब तक 47.34 प्रतिशत ही बारिश हुई है. दस दिनों में जांच के बाद शुरू होगी आकस्मिक फसल योजना की प्रक्रिया. वर्तमान परिस्थिति में जिले में धान का आच्छादन केवल 74 फीसदी व मक्का का आच्छादन 54 प्रतिशत हुआ है. सरकार ने अगली बैठक में खराब पड़े नलकूपों की रिपोर्ट भी मांगी.

जिले में सुखाड़ से निबटने के लिए कृषि फीडर से 16 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति करनी है. इसके साथ ही नहर में पानी की उपलब्धता को लेकर लगातार मॉनीटरिंग के लिए संबंधित पदाधिकारियों को अलर्ट किया गया है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक में कई अहम निर्देश दिये गये. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया गया कि औसत वार्षिक निर्धारित वर्षापात 1135.2 मिमी है. इस वर्ष अब तक 537.5 मिमी बारिश हुई है. डीएम ने बताया कि जिले में अभी अच्छी बारिश हुई है. धान की बुवाई का काम तेजी से हो रहा है. आकस्मिक फसल योजना के लिए निर्देश दिया कि दस दिनों के बाद भूमि का सत्यापन कर योजना के लिए बीज की मांग राज्य स्तर से की जायेगी. कृषि विभाग ने बताया कि जिले में बिहान एप की रिपोर्ट के अनुसार कुल फसल का अाच्छादन 68.62 प्रतिशत है. इसमें धान का अच्छादन 74 प्रतिशत व मक्का का अच्छादन 54 प्रतिशत हो गया है. डीजल अनुदान के लिए कुल 566 ऑनलाइन आवेदन किसानों ने दिये हैं. कृषि समन्वयकों को आवेदनों के नियमित सत्यापन की जिम्मेवारी दी गयी है. साथ ही बंद पड़े नलकूपों का सही से सत्यापन कर अगली टास्क फोर्स की बैठक में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जीरो टॉलरेंस नीति के तहत संबंधित सभी पदाधिकारियों को भ्रमण व निरीक्षण करेंगे. बैठक में अपर समाहर्ता अजय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी शीलाजीत सिंह, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण राधे श्याम कुमार, सहायक निदेशक उद्यान डा. तारिक असलम उपस्थित थे.

जिले में अप्रैल से अगस्त तक खाद की स्थिति

उर्वरक लक्ष्य कुल प्राप्ति बिक्री शेष

यूरिया 26167 23231.932 12953.935 10277.997

डीएपी 12088 4585.800 2083.300 2502.500

एनपीके 7154 5515.275 1285.400 4229.875

एमओपी 4451 1292.445 231.075 1061.370

एसएसपी 3862 630.300 109.200 521.100

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें