33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Heart Attack की चपेट में आये ये प्रसिद्ध लोग, जानें कब और कैसे आया अटैक

World Heart Day: हर किसी की शारीरिक बनावट अलग-अलग होती है और सबके लिए व्यायाम का लेवल भी अलग होता है. ऐसे में खुद को और बेहतर बनाने और दिखने के लिए लोग भारी-भरकम एक्सरसाइज करने लगते हैं. जिससे उनका दिल की समस्या होना शुरू हो जाता है.

World Heart Day: युवाओं में तंदुरुस्ती के प्रति बढ़ता जुनून और बॉडी बिल्डिंग करने के लिए जिम जाने का बढ़ता ट्रेंड दिल के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है. ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में अक्सर लोग भूल जाते हैं कि हर किसी की शारीरिक बनावट अलग-अलग होती है और सबके लिए व्यायाम का लेवल भी अलग होता है. ऐसे में खुद को और बेहतर बनाने और दिखने के लिए लोग भारी-भरकम एक्सरसाइज करने लगते हैं. जिससे उनका दिल कमजोर होने लगता है. हाल के दिनों में ये मामला तेजी से बढ़ता नजर आया है. जिसकी चपेट में कई मशहूर लोग भी आए जिनका निधन हो गया.

युवाओं का दिल क्यों हो रहा कमजोर ?

आंकड़े भी यह बता रहे हैं कि युवाओं का दिल तेजी से कमजोर होता जा रहा है. पहले हृदयाघात बड़ी उम्र (60 वर्ष की उम्र के बाद) के लोगों में होने वाली बीमारी मानी जाती थी, लेकिन 40 वर्ष से कम उम्र के युवा भी हृदय रोग की चपेट में आ रहे हैं. साथ ही यह भी देखा गया है कि हृदयाघात से युवा मरीजों में मौत का जोखिम बुजुर्गों में मौत के जोखिम के समान ही होता है. आये दिन किसी कोई बड़ी हस्ती या आसपास के किसी व्यक्ति की अचानक हार्ट अटैक या कार्डिएक अरेस्ट से मौत की खबरें इसका प्रमाण हैं.

Undefined
Heart attack की चपेट में आये ये प्रसिद्ध लोग, जानें कब और कैसे आया अटैक 7
तंदुरुस्त होने के बावजूद हृदयाघात की चपेट में आये ये प्रसिद्ध लोग राजू श्रीवास्तव

बाहर से तंदुरुस्त दिखने वाले 58 वर्षीय हास्य कलाकार व अभिनेता राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त, 2022 को दिल का दौरा तब पड़ा, जब वह ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे. अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच 42 दिन तक संघर्ष करने के बाद अंतत: वे चल बसे.

Undefined
Heart attack की चपेट में आये ये प्रसिद्ध लोग, जानें कब और कैसे आया अटैक 8
Also Read: World Heart Day: भारी-भरकम व्यायाम से पहले जान लें दिल का हाल दीपेश भान

टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मलखान की भूमिका अदा करनेवाले 41 वर्षीय दीपेश भान को भी क्रिकेट खेलते हुए 23 जुलाई, 2022 को कार्डिएक अरेस्ट हुआ. जब तक दीपेश को अस्पताल ले जाया गया, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी.

Undefined
Heart attack की चपेट में आये ये प्रसिद्ध लोग, जानें कब और कैसे आया अटैक 9
कृष्णकुमार कुन्नथ (केके)

53 वर्ष के लोकप्रिय गायक केके 31 मई, 2022 को लाइव परफॉरमेंस के दौरान स्टेज पर अचानक गिर गये. जब तक कि उन्हें कोई मेडिकल सपोर्ट मिलता, उनकी जान जा चुकी थी. कंसर्ट हॉल में ज्यादा गर्मी की वजह से दिल का दौरा मौत का कारण बनी.

Undefined
Heart attack की चपेट में आये ये प्रसिद्ध लोग, जानें कब और कैसे आया अटैक 10
सिद्धार्थ शुक्ला

टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला तंदुरुस्ती और आकर्षक शरीर के लिए जाने जाते थे. वे नियमित रूप से व्यायाम करते थे, लेकिन 2 सितंबर, 2021 को 40 साल की उम्र में अचानक आये हृदयाघात से उनकी जान चली गयी.

Undefined
Heart attack की चपेट में आये ये प्रसिद्ध लोग, जानें कब और कैसे आया अटैक 11
Also Read: World Heart Day 2022, Health Tips: विश्व हृदय दिवस आज, घरेलू उपाय से ऐसे रखें अपने दिल का ख्याल पुनीत राजकुमार

46 वर्षीय कन्नड़ फिल्मों के मशहूर अभिनेता पुनीत राजकुमार को 29 अक्तूबर, 2021 को व्यायामशाला में ही हाइ इंटेंसिटी वर्कआउट करने के बाद हार्ट अटैक आया और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी. पुनित भी बेहद तंदुरुस्त व स्मार्ट थे.

Undefined
Heart attack की चपेट में आये ये प्रसिद्ध लोग, जानें कब और कैसे आया अटैक 12
हृदयाघात के बाद सौरव गांगुली की हुई एंजियोप्लास्टी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआइ के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी वर्ष 2021 में हार्ट अटैक आया था. गांगुली ने अपने घर में बने जिम में ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते हुए सीने में असहजता महसूस की थी. डॉक्टर्स के मुताबिक, एंजियोप्लास्टी कर उनके धमनियों में स्टेंट लगाया गया है. अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं. जब दिल के किसी हिस्से में रक्त प्रवाह कम हो जाता है या रुक जाता है, तो इस स्थिति को मायोकार्डियल इनफार्कशन या दिल का दौरा पड़ना कहा जाता है. इससे दिल की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचता है. डॉक्टर्स के मुताबिक, सौरव गांगुली के परिवार में इसकैमिक हार्ट डिजीज का इतिहास रहा है. इस बीमारी में सीने में दर्द या असहजता पैदा होती है, जो हृदय के किसी हिस्से में पर्याप्त रक्त नहीं मिलने के कारण होता है. ऐसा अधिकतर उत्साह या उत्तेजना के दौरान होता है, जब हृदय को रक्त के अधिक प्रवाह की जरूरत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें