36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Kuno National Park: अफ्रीकी चीतों ने 24 घंटे के अंदर किया पहला शिकार, चीतल को बनाया निशाना, देखें वीडियो

कूनो राष्ट्रीय उद्यान के मुख्य वन संरक्षक (CCF) उत्म कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि दोनों चीतों ने रविवार या सोमवार को अपना पहला शिकार किया है. इसकी जानकारी अधिकारियों को सोमवार सुबह मिली है.

अफ्रीका से भारत लाए गए 8 चीतों में से 2 चीतों ने सोमवार को अपना पहला शिकार किया. इसकी जानकारी मिलते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है. बताते चले कि चीतों को मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कूनो राष्ट्रीय उद्यान में रखा गया है. मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दोनों चीतों को शनिवार को बड़े बाड़े से छोड़ा गया था. दोनों चीतों ने चीतल का शिकार किया है.


चीतों को शनिवार को बड़े बाड़े से छोड़ा

कूनो राष्ट्रीय उद्यान के मुख्य वन संरक्षक (CCF) उत्म कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि दोनों चीतों ने रविवार या सोमवार को अपना पहला शिकार किया है. इसकी जानकारी अधिकारियों को सोमवार सुबह मिली. उन्होंने कहा, दोनों चीतों को शनिवार को पृथक-वास क्षेत्र से 98 हेक्टेयर में फैले बड़े बाड़े में छोड़ा गया था. वहीं, शेष छह चीतों को जल्द ही बड़े बाड़े से छोड़ा जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि चीते 24 घंटे के भीतर शिकार को खा जाते हैं.

नामीबिया से भारत लाए गए थे चीते

बताते चले कि 8 चीतों को 17 सिंतबर को नामीबिया से भारत लाया गया था. इसके बाद से ही केंद्र सरकार इन चीतों के स्वास्थ्य और तालमेल पर विशेष नजर थी. यह भी बता दें कि चीतों के सफलतापूर्वक शिकार की खबर मिलते ही कूनो राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन की चिंताएं दूर हुई हैं.

Also Read: Name of Cheetah: भारत लाए गए चीतों के नाम जानें, पीएम मोदी ने किया नामकरण
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

दो चीतों ने बड़े बाड़े से छोड़े जाने के 24 घंटे के भीतर अपना पहला शिकार किया. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की थी. उन्होंने कहा, बढ़िया खबर! 2 चीतों को क्वारंटाइन के बाद छोड़ा गया है. वहीं, अन्य को जल्द ही रिहा किया जाएगा. उन्होंने कहा, मुझे जानकर खुशी हुई है कि सभी चीते स्वास्थ हैं. सक्रिय हैं और अच्छी तरह से तालमेल बिठा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें