27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में राजनीतिक दबाव तो नहीं ? महाराष्ट्र सरकार ने बनायी एसआईटी

Shraddha Walker Murder: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) मामले की जांच करेगी. ये एसआईटी मामले की कई एंगल से जांच करेगी.

श्रद्धा वालकर हत्याकांड ( Shraddha Walker Murder) हत्याकांड मामले की जांच में महाराष्ट्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. मंगलवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) मामले की जांच करेगी. एसआईटी मामला दर्ज करने में कथित देरी और मामले में पत्र वापस लेने के साथ इसके पीछे कोई राजनीतिक दबाव होने की भी जांच करेगी.

फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई का अनुरोध

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई करने का अनुरोध करेगी. यहां चर्चा कर दें कि श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर दी गयी थी. यही नहीं हत्या के बाद उसके शरीर को लिव-इन पार्टनर आफतान अमीन पूनावाला ने 35 टुकड़ों में काट दिया था और उसके दिल्ली के विभिन्न इलाकों में फेंक दिया था.

Also Read: श्रद्धा वालकर हत्याकांड: गुस्साये लोगों ने किया आरोपी आफताब पर तलवार से हमला, 4 से 5 लोग गिरफ्तार

श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफतान अमीन पूनावाला ने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा था और फिर उन्हें बाद में दिल्ली के विभिन्न इलाकों में फेंक दिया था.

पूनावाला वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अदालत में पेश हुआ

अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली की अदालत में पेश होने के दौरान पिछले दिनों कहा था कि उसे नहीं पता था कि उसकी तरफ से जमानत याचिका दायर की गयी है. पूनावाला ने अदालत से कहा कि उसने ‘वकालतनामे’ पर हस्ताक्षर किये थे, लेकिन उसे जानकारी नहीं थी कि उसकी ओर से जमानत याचिका दायर की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें