39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Railway Cancelled Trains: यूपी में 19 जून तक कई ट्रेनें निरस्त, इनका बदला रूट, सफर से पहलें यहां देखें लिस्ट

Railway Cancelled Trains: रेलवे के ब्लॉक लेने के कारण कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है.वाराणसी मंडल के औड़िहार रेलवे स्टेशन पर विभिन्न कार्यों के कारण यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं. कई ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा. इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Railway Cancelled Trains: वाराणसी मंडल के औड़िहार-सादत सेक्सन में दोहरीकरण कार्य चल रहा है. इसके अलावा रेलवे ने यार्ड रि-मॉडलिंग का भी निर्णय किया है. इस वजह से सात ट्रेनें 19 जून तक रद्द रहेंगी. वहीं कई ट्रेन बदले हुए रूट से चलायी जाएंगी.

भारतीय रेलवे के मुताबिक 19 जून तक गोरखपुर-वाराणसी सिटी पैसेंजर, प्रयागराज रामबाग-मऊ पैसेंजर ट्रेन, भटनी-वाराणसी पैसेंजर को निरस्त कर दिया गया है.

इसके अलावा 4 जून से 19 जून तक वाराणसी सिटी-आजमगढ़ पैसेंजर, 7 से 14 जून तक वाराणसी-दरभंगा एक्सप्रेस, 10 से 19 जून तक बनारस-भटनी एक्सप्रेस, 14 से 19 जून छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

इसके साथ ही वाराणसी सिटी से 31 मई और 10 से 19 जून तक चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस मऊ स्टेशन से चलेगी. लखनऊ स्टेशन से 9 से 18 जून तक 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ स्टेशन तक चलाई जाएगी.

Also Read: ग्रेटर नोएडा बन रहा ड्रग्स कारोबार का हब, 15 दिन में 450 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त, विदेशी नागरिक हैं लिप्त

पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार के मुताबिक 6 और 13 जून को शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंट, औड़िहार, मऊ के स्थान पर वाराणसी कैंट शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी. अहमदाबाद से 2, 3, 6, 7, 9, 10, 14, 15, 16, 17 व 18 जून को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी कैंट-औंड़िहार-मऊ के स्थान पर वाराणसी कैंट-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी.

इसके साथ ही आनंद विहार टर्मिनल से छह और 15 जून को चलने वाली 14008 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस वाराणसी कैंट-औंड़िहार-फेफना के स्थान पर जफराबाद-शाहगंज-मऊ-फेफना होते हुए चलाई जाएगी. आनंद विहार टर्मिनल से 31 मई, 7 एवं 14 जून को चलने वाली 14018 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस वाराणसी कैंट-औंड़िहार-मऊ-फेफना के स्थान पर शाहगंज-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी.

वहीं दुर्ग से 2, 14 व 16 जून को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस वाराणसी कैंट-औंड़िहार-मऊ के स्थान पर वाराणसी कैंट-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी. बांद्रा टर्मिनस से 5 जून को चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी कैंट-औंड़िहार-मऊ के स्थान पर वाराणसी-शाहगंज-मऊ के रास्ते जाएगी.

इसी तरह ओखा से 7 व 14 जून को चलने वाली 09525 ओखा-नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन वाराणसी कैंट-औंड़िहार-बलिया-छपरा ग्रामीण-सोनपुर के स्थान पर वाराणसी कैंट-पं दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन, पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते सफर तय करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें