35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2023 Live Streaming: फ्री में कैमरे का एंगल बदलकर देख सकेंगे सभी मैच, Jio Cinema पर कई और फीचर्स

IPL 2023 के सभी मुकाबलों का लाइव स्ट्रीमिंग दर्शक जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकेंगे. जियो सिनेमा ने दर्शकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए कई फीचर्स एड किये हैं. दर्शक जूम इन और जूम आउट के साथ कैमरा के विभिन्न एंगल से मैच का आनंद उठा पायेंगे.

क्रिकेट के सबसे बड़े लीग का इंतजार समाप्त होने वाला है. शुक्रवार को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ आईपीएल 2023 की शुरुआत हो जायेगी. करीब दो महीने चलने वाला यह लीग इस सीजन में कुछ नये रोमांच के साथ आ रहा है. तीन साल के अंतराल के बाद आईपीएल अपने होम एंड अवे फॉर्मेट में वापस लौट रहा है. कोरोनावायरस संक्रमण के कारण 2020 से 2022 तक यह लीग कुछ चुनिंदा स्थानों तक ही सीमित था.

सभी टीम 14-14 लीग मैच खेलेंगे

आईपीएल 2023 सीजन में टीमों को अपने घरेलू मैदान पर फिर से खेलने का मौका मिलेगा. घरेलू दर्शकों के बीच इन मुकाबलों का रोमांच देखने लायक होगा. इम्पैक्ट प्लेयर जैसे नियमों की शुरुआत और वाइड और नो-बॉल के लिए डीआरएस की उपलब्धता के साथ इस बार आईपीएल दर्शकों को काफी आनंदित करेगा. सभी दस टीमें 14-14 लीग मुकाबले खेलेंगी. उसके बाद शीर्ष की चार टीमें प्लऑफ में प्रवेश करेंगी.

Also Read: IPL 2023: धोनी की CSK या रोहित की मुंबई इंडियंस, जानिए कौन है खिताब का प्रबल दावेदार
स्टार स्पोर्ट्स पर मैच का होगा सीधा प्रसारण

इस सीजन में ब्रॉडकास्ट राइट्स में बदलाव के साथ एक नया प्लेटफॉर्म आईपीएल 2023 के सभी लाइव मैचों का लाइव स्क्रीनिंग करेगा. पिछले सालों के उलट डिज्नी+ हॉटस्टार अब आईपीएल 2023 का आधिकारिक प्रसारण भागीदार नहीं है. इस बार आईपीएल प्रसारण के डिजिटल राइट्स वायकॉम 18 के पास है. और जियो सिनेमा पर इसका लाइव स्क्रीनिंग फ्री में देखने को मिलेगा. मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जायेगा.

अगले पांच साल के लिए वायकॉम 18 के पास हैं मीडिया राइट्स

आईपीएल के आने वाले पांच सीजन के लिए वायकॉम 18 सभी 410 मैच दिखायेगा. ये मैच जियो सिनेमा पर दिखाया जायेगा. स्मार्ट फोन, पीसी, आईपैड, आईफोन पर दर्शक आईपीएल के सभी मैचों तक बिल्कुल मुफ्त में देख सकेंगे. जबकि हॉटस्टार इसके लिए वार्षिक सदस्यता राशि लेता था. जियो सिनेमा ने फीफा विश्व कप के दौरान भी ऐसा ही किया और रिकॉर्ड दर्शकों की संख्या हासिल की.

4K रेजोल्यूशन में लें मैच का आनंद

Jio Cinema पर आईपीएल के मैच 4K रेजोल्यूशन में मुफ्त में देखे जा सकेंगे. उपयोगकर्ता सीजन के दौरान सभी 74 मैच के लिए विभिन्न कैमरा एंगल से मैच देख सकते हैं. साथ ही जूम इन और जूम आउट की भी सुविधा दी गयी है. मैच के दौरान कई भाषाओं में कमेंट्री मौजूद होगी. 14 जुलाई, 2022 को यह सौदा आधिकारिक हो गया, जब बीसीसीआई ने आईपीएल मीडिया अधिकारों के माध्यम से 48,390 करोड़ रुपये की शानदार राशि प्राप्त की थी. डिज्नी स्टार ने 57.5 करोड़ रुपये के प्रति गेम मूल्य के साथ 23,575 करोड़ रुपये में टीवी अधिकारों को बरकरार रखा. Viacom18 ने 20,500 करोड़ रुपये में डिजिटल सौदे हासिल किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें