38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs AUS: 15 सालों से टीम इंडिया अहमदाबाद में नहीं हारी है एक भी मुकाबला, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप

Indian Team Test Record in Ahmedabad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट अहमदाबाद में 9 मार्च से खेला जाएगा. टीम इंडिया का इस मैदान पर काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. भारतीय टीम पिछले 15 साल से इस मैदान पर एक भी मैच नहीं हारी है.

Indian Team Record in Ahmedabad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च से चार टेस्ट मैच सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारियां की है. इस सीरीज में भारतीय टीम अभी 2-1 से आगे चल रही है. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में भी टीम को दिल्ली में जीत मिली थी. हालांकि दो हार के बाद कंगारू टीम ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में शानदार वापसी की और भारत को पटखनी दी थी. इस मुकाबले के बाद अब अहमदाबाद में दोनों के बीच का मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की भारतीय टीम का अहमदाबाद में कैसा रिकॉर्ड रहा है.

15 साल से अहमदाबाद में नहीं हारी है टीम इंडिया

भारतीय टीम ने अहमदाबाद में 1983 से अबतक 14 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इन 14 मुकाबले में टीम इंडिया को 6 मैचों में जीत मिली है. वहीं 6 मुकाबले यहां ड्रा रहे हैं. भारतीय टीम को यहां 2 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है. हालांकि टीम को यह हार 1983 में वेस्टइंडीज से और 2008 में दक्षिण अफ्रीका से मिली है. 2008 के बाद टीम इंडिया अहमदाबाद में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है. टीम उसके बाद से अभी तक 5 टेस्ट मुकाबले खेल चुकी है. जहां भारतीय टीम को 3 मैच में जीत मिली है वहीं दो मुकाबले ड्रा रहे हैं. भारतीय टीम आखिरी बार इस मैदान पर 2021 मार्च में उतरी थी. उस समय टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 1 पारी और 25 रन से मात दी थी.

अहमदाबाद में पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया का होगा मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें टेस्ट के लिए अहमदाबाद में भिड़ेगी. अबतक इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है. वहीं यह मुकाबला दोनों देशों के लिए बहुत खास होने वाला है. दरअसल इस मुकाबले को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज पहुंचने वाले हैं.   

Also Read: WPL 2023 Points Table: यूपी को हराकर दिल्ली पहुंची दूसरे स्थान पर, मुंबई टॉप पर बरकरार, देखें प्वाइंट्स टेबल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें