36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Pathaan Movie: ‘पठान’ के इस्तकबाल को लेकर रांची तैयार, फर्स्ट डे फर्स्ट शो का दिख रहा क्रेज

25 जनवरी को फिल्म पठान रिलीज होगी. सुबह नौ बजे पठान के इस्तकबाल को हजारों फैन तैयार हैं. रांची में फर्स्ट डे फर्स्ट शो का क्रेज दिख रहा है. रांची में पहले दिन करीब 5.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन का अनुमान है.

Pathaan Film: शाहरुख खान चार वर्ष के लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर फिल्म पठान से वापसी कर रहे हैं. 25 जनवरी को फिल्म रिलीज होगी. सुबह नौ बजे पठान के इस्तकबाल को हजारों फैन तैयार हैं. शहर के सात सिनेमाघरों में 2200 से अधिक सीट पर फैंस फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचेंगे. टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू है. पहले दिन कुल 77 शो दिखाये जायेंगे. रांची में पहले दिन करीब 5.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन का अनुमान है. सिनेमाघर संचालकों के अनुसार केजीएफ-2 के बाद पठान को लेकर क्रेज दिख रहा है.

PVR की 1000 से अधिक टिकट बुक

मल्टीप्लेक्स कल्चर शुरू होने के बाद बड़े पर्दे पर दर्शकों के फिल्म देखने का अनुभव बदला है. ऐसे में हर वर्ग के लोग अब दोस्त व परिवार के साथ सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं. पठान फिल्म का क्रेज इतना है कि सिर्फ पीवीआर ने अब तक 1000 टिकट से अधिक की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, दिनभर में तीन स्क्रीन पर सबसे ज्यादा 16 शो दिखाये जायेंगे. वहीं, अन्य सिनेमाघरों के 60 फीसदी टिकट की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. दर्शक ऑनलाइन टिकट बुकिंग का लाभ उठा रहे हैं.

JD सिनेमा में सबसे बड़ी स्क्रीन

रांचीवासी मेन रोड स्थित जेडी सिनेमा में झारखंड की सबसे बड़ी स्क्रीन 24 फीट लंबाई और 55 फीट चौड़ाई पर पहली बार आइमैक्स फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे. मैनेजर ध्रुव ने बताया कि डिस्ट्रिब्यूटर के साथ तालमेल में परेशानी हो रही थी, इसलिए तय समय पर एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हो पायी. आइलेक्स और प्लाजा के संचालक आकाश जालान ने बताया कि पहले दिन 700 से अधिक टिकट की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. दिनभर के 10 शो में 1600 दर्शक फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं.

Also Read: Khakee – The Bihar Chapter: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में झारखंड के 28 कलाकार, मिली 8.4 रेटिंग

सिनेमाघर शो कीमत

  • सुजाता 05 ~130-150

  • मिनीप्लेक्स 05 ~100-140

  • प्लाजा 05 ~80-120

  • पीवीआर 16 ~310-570

  • फन सिनेमा 16 ~200-500

  • आइलेक्स 10 ~120-230

  • पॉपकॉर्न 10 ~110-300

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें