36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हाजीपुर में महिला सिपाहियों ने बैंक लूटने आए हथियारबंद लुटेरों को किया था पस्त, मिला बहादुरी के लिए सम्मान

एसपी मनीष ने दोनों महिला सिपाहियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इनकी बहादुरी पर आज हम सभी को गर्व हो रहा है. इनकी बहादुरी और सूझबूझ की वजह से न सिर्फ लुटेरों के मंसूबों पर पानी फिर गया, बल्कि उन्हें अपनी जान बचाकर भागना पड़ा.

हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव में बुधवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में लूट के प्रयास को असफल बनाने वाली दो महिला सिपाहियों की बहादुरी को गुरुवार को सम्मानित किया गया. एसपी मनीष ने अपने कार्यालय कक्ष में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की सेंदुआरी शाखा में ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी जूही कुमारी और शांति कुमारी को पुरस्कृत किया.

एसपी ने दिया पुरस्कार

एसपी मनीष ने दोनों महिला सिपाहियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इनकी बहादुरी पर आज हम सभी को गर्व हो रहा है. इनकी बहादुरी और सूझबूझ की वजह से न सिर्फ लुटेरों के मंसूबों पर पानी फिर गया, बल्कि उन्हें अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. दोनों सिपाहियों को प्रशस्ति पत्र और दो-दो हजार रुपये नकद राशि देकर सम्मानित किया गया.

लूटेरों को नहीं पकड़ पाने का अफसोस

वहीं, बहादुर महिला सिपाही जूही और शांति ने कहा कि सम्मान पाकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है. मनोबल भी बढ़ा है, लेकिन बस इस बात का अफसोस है कि हम बैंक लूटने आये लुटेरों को पकड़ नहीं सके. अगर वहां जुटी भीड़ साथ देती, तो लुटेरे आज सलाखों के पीछे होते.

Also Read: हाजीपुर में खूब लड़ी मर्दानी: पिस्टल ताने अपराधियों से भीड़ गयीं दो महिला सिपाही, लूटने से बचा बैंक

चार अपराधी लूटने आए थे बैंक

मालूम हो कि बुधवार की दोपहर 12:14 बजे बाइक सवार चार अपराधी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की सेंदुआरी शाखा में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे, लेकिन बैंक के गेट पर ऑन ड्यूटी सिपाही जूही कुमारी और शांति कुमारी ने सूझबूझ व बहादुरी से इस घटना को विफल कर दिया था.

47 सेकेंड में जान बचाकर भागे लूटेरे

अपराधियों ने दोनों के ऊपर पिस्टल तान कर राइफल भी छीनने का प्रयास किया, लेकिन इनकी बहादुरी के आगे वे 47 सेकेंड में ही जान बचाकर भाग निकले थे. घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी ने दोनाें महिला सिपाहियों को उनकी बहादुरी के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें