36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लेसेथो में सेना ने तख्तापलट किया

जोहानिसबर्ग : एक छोटे से राष्ट्र लेसेथो में सेना ने तख्तापलट कर दिया है. इसके बाद प्रधानमंत्री टॉम थबाने ने पड़ोसी देश दक्षिण अफ्रीका में शरण ली. थबाने ने तख्तापलट की पुष्टि करते हुए कहा, मुझे सत्ता से बेदखल कर दिया गया है. जनता ने नहीं, सशस्त्र सेना ने बेदखल किया है. उन्होंने कहा, मैं […]

जोहानिसबर्ग : एक छोटे से राष्ट्र लेसेथो में सेना ने तख्तापलट कर दिया है. इसके बाद प्रधानमंत्री टॉम थबाने ने पड़ोसी देश दक्षिण अफ्रीका में शरण ली. थबाने ने तख्तापलट की पुष्टि करते हुए कहा, मुझे सत्ता से बेदखल कर दिया गया है. जनता ने नहीं, सशस्त्र सेना ने बेदखल किया है.

उन्होंने कहा, मैं सुबह में दक्षिण अफ्रीका पहुंचा. जब मेरी जान को खतरा नहीं होगा, मैं अपने देश लौट जाऊंगा. मरने के लिए लेसेथो नहीं जाऊंगा. लेसेथो की सेना पुलिस मुख्यालय और राजधानी मेसेरु स्थित प्रधानमंत्री आवास पर शनिवार तड़के अपने नियंत्रण में ले लिया.

लसेथो के खेल मंत्री और बसेथो नेशनल पार्टी के नेता थेसेल मेसरीबेन ने कहा, सुबह सेना के कमांडर मुझे, प्रधानमंत्री और उपप्रधानमंत्री को खोज रहे थे. कह रहे थे कि हमें राजा के पास ले जायेंगे. हमारे देश में इसका मतलब तख्तापलट होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें