34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

वार्ड सदस्यों ने जाने अधिकार कार्यक्रम . वार्ड सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का डीसी ने किया शुभारंभ

रविवार को जामताड़ा प्रखंड के पंचायत के वार्ड सदस्यो ंके प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. इसमें वार्ड सदस्यो ंको उनके अधिकार व पंचायत के विकास के बारे में बताया गया. जामताड़ा : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में रविवार को ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका […]

रविवार को जामताड़ा प्रखंड के पंचायत के वार्ड सदस्यो ंके प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. इसमें वार्ड सदस्यो ंको उनके अधिकार व पंचायत के विकास के बारे में बताया गया.

जामताड़ा : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में रविवार को ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ डीसी रमेश कुमार दुबे व डीडीसी कुमार मिथिलेस प्रसाद ने किया. डीसी ने कहा कि पंचायत की सरकार गांव के विकास एवं उत्थान की सर्वोच्च संस्थान है. पंचायत की सरकार को चलाने के लिए मुखिया एवं ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों का चुनाव किया जाता है. वार्ड सदस्य ग्राम पंचायत कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में पंचायत की सरकार को संचालित होती है. ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य की महत्वपूर्ण शक्ति, अधिकार एवं दायित्व होते हैं.
वार्ड सदस्य को अपने शक्ति दायित्व का जानकारी होना जरूरी है. सरकार ग्राम पंचायत को विकास करने के लिए राशि देती है. जिससे पंचायत, वार्ड का विकास होता है. डीसी ने वार्ड सदस्यों को स्वच्छ भारत मिशन के भी पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में शौचालय निर्माण के लिए गांव में प्रशासन द्वारा काफी मेहनत किया जा रहा है. लेकिन वार्ड सदस्य की भागीदारी शौचालय निर्माण कराने में काफी कम दिख रही है. वार्ड सदस्यों को भी शैाचालय निर्माण में अपनी जागरूकता दिखानी की अपील किया.
गांव के विकास एवं उत्थान में वार्ड सदस्यों का योगदान महत्वपूर्ण
स्वच्छता मिशन को लागू करने का पाठ पढ़ाया
शौचालय निर्माण में सहयोग करने की अपील
निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश
वार्ड सदस्य के सहयोग से ही होगा गांव का विकास
डीडीसी कुमार मिथिलेस प्रसाद ने वार्ड सदस्यों के शक्ति, अधिकार के बारे में बताया. कहा कि ग्राम पंचायत को गांव का विकास करने के लिए राशि देती है. पंचायत के कार्यकारिणी की बैठक में गांव को विकास करने के लिए वार्ड से सहमति लेती है. वार्ड के सहमति से ही गांव का विकास होता है. जनता ने भी वार्ड सदस्य के रूप में चुनकर जिम्मेदारी बढ़ाने का कार्य किया है. मौके पर डीपीआरओ ओंकार नाथ ने भी कार्यक्रम के दौरान वार्ड सदस्य को अधिकार व दायित्व के बारें में बताया. इस अवसर पर जेएसएस गुफरान अहमद, निरंजन कुमार सिंह, मास्टर ट्रेनर अमन कुमार, सौरव अली सहित सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें