37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आज लांच होगी पीसीवी

मधुबनी : बच्चों को निमोनिया से बचाव के लिए सरकार द्वारा न्युमोकोकल कंज्युवेट वैक्सीन जिला अस्पताल को उपलब्ध करा दी गयी है. इस वैक्सीन की लांचिग बुधवार को सदर अस्पताल में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा की जायेगी. सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने कहा कि पीसी वैक्सीन से प्रति वर्ष 15 हजार बच्चे […]

मधुबनी : बच्चों को निमोनिया से बचाव के लिए सरकार द्वारा न्युमोकोकल कंज्युवेट वैक्सीन जिला अस्पताल को उपलब्ध करा दी गयी है. इस वैक्सीन की लांचिग बुधवार को सदर अस्पताल में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा की जायेगी.
सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने कहा कि पीसी वैक्सीन से प्रति वर्ष 15 हजार बच्चे प्रतिरक्षित किये जायेंगे. 1.5 माह, 3.5 माह, व नौ माह उम्र के बच्चे को 5 एमएल का एंजेक्सन दाहिने जांघ के मांस में दिया जायेगा. यह वैक्सीन काफी महंगा है. बाजार में इसकी कीमत लगभग 4 हजार रुपये है. जबकि सरकार इसे मुफ्त में अस्पताल में उपलब्ध करायी है.
सीएस डा. झा ने कहा कि यह वैक्सीन न तो ज्यादा गर्म और न ही अधिक ठंडा बर्दास्त करता है. लिहाजा सभी कोल्ड चैन हेडलर को अनुकूल तापमान में रखने का निर्देश दिया गया है ताकि वैक्सीन की गुणवत्ता नियंत्रित रह सके. इस टीका के बाद निमोनिया जैसे जानलेवा बीमारी से बच्चों को निजात मिलेगी. बच्चों के कुल मृत्यु में 16 प्रतिशत मृत्यु निमोनिया रोग से ही होती है. जिला स्तर से पीएचसी स्तर तक पीसी वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें