25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रबी महोत्सव में हंगामा, नारेबाजी

प्रोत्साहन व सब्सिडी की राशि नहीं मिलने से गुस्से में थे किसान केसठ : प्रखंड परिसर में सोमवार को आयोजित रबी महोत्सव हंगामे की भेंट चढ़ गया. इससे घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा. अधिकारी समझाते रहे, परंतु किसान मानने को तैयार नहीं थे. आत्मा द्वारा आयोजित रबी महोत्सव का कार्यक्रम जैसे ही शुरू हुआ […]

प्रोत्साहन व सब्सिडी की राशि नहीं मिलने से गुस्से में थे किसान
केसठ : प्रखंड परिसर में सोमवार को आयोजित रबी महोत्सव हंगामे की भेंट चढ़ गया. इससे घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा. अधिकारी समझाते रहे, परंतु किसान मानने को तैयार नहीं थे.
आत्मा द्वारा आयोजित रबी महोत्सव का कार्यक्रम जैसे ही शुरू हुआ किसान व राजद कार्यकर्ता काला झंडा दिखाकर कार्यक्रम को बंद करवा दिया. इस दौरान शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि व खरीफ फसल की सब्सिडी की राशि नहीं मिलने पर डीएओ रणवीर सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि 10 माह से बने शौचालय और चार माह से सब्सिडी की राशि नहीं मिली है.
किसानों ने कर्ज लेकर शौचालय बनवाया और बीज खरीद कर फसल की बुआई की, परंतु अब तक खाते में राशि नहीं भेजी गयी. आत्मा निदेशक देवनंदन राम, सीओ कुमार नलिनीकांत व अन्य अधिकारियों के बारबार समझाने के बाद भी किसान व राजद कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे. वे डीएओ व बीडीओ के आने की मांग पर अड़े थे. सबसे आश्चर्य की बात यह थी कि प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ गायब थीं.
वहीं, राजद के वरीय नेता सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि जब तक शौचालय निर्माण के लाभुकों व किसानों के सब्सिडी की राशि और बीडीओ द्वारा निर्दोष जनप्रतिनिधि, महिला व पत्रकार पर की गयी प्राथमिकी वापस नहीं ली जाती है, आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में राजग की सरकार बनते ही पदाधिकारी व स्थानीय सांसद के बोल बिगड़ गये हैं.
अधिकारी जनता व पत्रकार पर प्राथमिकी दर्ज कराते हैं, तो सांसद बिहार के लोगों को लेकर गलत बयान देते हैं. इनलोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी. कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुमेश्वर यादव, जिला सचिव एकरार अहमद, भूलन दूबे आदि ने किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें