32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Train का सफर हुआ महंगा तो कोर्इ बात नहीं, सेकंड एसी से भी कम किराये में प्लेन से दिल्ली जा सकते हैं आप

विश्वत सेन देश में ट्रेन का सफर महंगा होता जा रहा है, तो कोर्इ बात नहीं. रांची से दिल्ली आप रेलवे के किसी भी सुपरफास्ट ट्रेन के सेकंड एसी से भी कम किराये में जा सकते हैं. भारतीय रेलवे ने भले ही एक नवंबर से पटरियों पर सरपट दौड़ने वाली करीब पांच सौ ट्रेनों को […]

विश्वत सेन

देश में ट्रेन का सफर महंगा होता जा रहा है, तो कोर्इ बात नहीं. रांची से दिल्ली आप रेलवे के किसी भी सुपरफास्ट ट्रेन के सेकंड एसी से भी कम किराये में जा सकते हैं. भारतीय रेलवे ने भले ही एक नवंबर से पटरियों पर सरपट दौड़ने वाली करीब पांच सौ ट्रेनों को सुपरफास्ट बनाने का दावा किया हो, लेकिन उसने सुपरफास्ट बनी ट्रेनों का चुपके से किराया भी बढ़ा दिया है.

सोचने वाली बात यह है कि रेलवे यात्रियों ट्रेन सफर में सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही किराये में भी इजाफा करता जा रहा है, जिससे रेल से सफर करना महंगा होता जा रहा है. वहीं, ट्रेनों की बनिस्पत प्लेन के किराये में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. आलम यह कि आज की तारीख में ट्रेनों से सफर करने से कहीं बेहतर प्लेन से सफर करना आसान हो गया है.

इसे भी पढ़ेंः सबसे सस्ती विमान सेवा शुरू: पीएम मोदी ने कहा- अब ‘हवाई’ चप्पल वाले भी कर सकेंगे प्लेन से यात्रा

प्लेन से सफर करना न केवल किफायती है, बल्कि ट्रेनों की तुलना में किराये भी कम हैं. जो लोग ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस या फिर दुरंतों से सफर करने के आदी हैं, उनके लिए ट्रेन से सफर करने के बजाय हवार्इ यात्रा करना कहीं आसान आैर किफायती है. आलम यह कि अगर कोर्इ आदमी झारखंड की राजधानी एक्सप्रेस में सवार होकर रांची से दिल्ली का सफर तय करना चाहता है, तो उसके लिए ट्रेन से सफर करने के बजाय प्लेन से सफर करना ज्यादा आसान आैर किफायती हो सकता है.

मजे की बात यह है कि अगर आप रांची से दिल्ली तक का हवार्इ सफर करना चाह रहे हैं, तो आपको रेलवे के राजधानी एक्सप्रेस आैर सुपरफास्ट ट्रेनों की बात तो बात छोड़ ही दीजिए, साधारण एक्सप्रेस ट्रेनों के सेकंड एसी से भी कम कीमत पर हवार्इ सफर तय कर सकते हैं. अगर आप रांची से दिल्ली तक के हवार्इ सफर की तुलना करें, तो राजधानी के फर्स्ट एसी के बराबर एयर इंडिया का किराया है. वहीं, गो एयर का किराया रेलवे के किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन के सेकंड एसी के किराये के बराबर या उससे कम है.

रांची से दिल्ली का हवार्इ किराया

  • गो एयर- 2,225 रुपये
  • इंडिगो- 2,427 रुपये
  • विस्तारा- 2,593 रुपये
  • एयर एशिया (इंडिया)- 2,899 रुपये
  • एयर इंडिया- 3,915 रुपये

रांची से दिल्ली का ट्रेन किराया

  1. राजधानी एक्सप्रेस (12439)- फर्स्ट एसी- 4,450 रुपये
  2. राजधानी एक्सप्रेस (12439)- सेकंड एसी- 2,665 रुपये
  3. राजधानी एक्सप्रेस (12439)- थर्ड एसी – 1925 रुपये
  4. राजधानी एक्सप्रेस (12453)- फर्स्ट एसी- 4,565 रुपये
  5. राजधानी एक्सप्रेस (12453)- सेकंड एसी- 2,740 रुपये
  6. राजधानी एक्सप्रेस (12453)- थर्ड एसी – 1990 रुपये
  7. भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (22823)- फर्स्ट एसी- 4,190
  8. भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (22823)- सेकंड एसी- 2,500 रुपये
  9. भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (22823)- थर्ड एसी – 1800 रुपये
  10. झारखंड संपर्क क्रांति (12825)- सेकंड एसी – 2,175 रुपये
  11. झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12817)- सेकंड एसी – 2,145 रुपये
  12. रांची-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 08617)- सेकंड एसी- 2,175
  13. झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12873)- सेकंड एसी – 2,195 रुपये
  14. राउरकेला-मुरी-जम्मू-तवी एक्सप्रेस (18109)- सेकंड एसी – 2,195 रुपये

स्रोतः www.90di.com

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें