28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जेजे कॉलेज से एक परीक्षार्थी निष्कासित

कोडरमा बाजार: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इंडियन रिजर्व बटालियन आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा को संपन्न करवाने को लेकर दंडाधिकारी, स्टेटिक दंडाधिकारी व उड़नदस्ता दल के पदाधिकारी परीक्षा के दौरान सक्रिय दिखे. डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई समेत अन्य वरीय […]

कोडरमा बाजार: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इंडियन रिजर्व बटालियन आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा को संपन्न करवाने को लेकर दंडाधिकारी, स्टेटिक दंडाधिकारी व उड़नदस्ता दल के पदाधिकारी परीक्षा के दौरान सक्रिय दिखे.

डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा भी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया. प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिले में बनाये गए 13 केंद्रों में 6000 परीक्षार्थियों के विरुद्ध मात्र 3,738 ही शामिल हुए, जबकि 2,262 अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्र जेजे कॉलेज में प्रथम पाली की परीक्षा में औचक निरीक्षण के दौरान एक परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड व आधार कार्ड में नाम व फोटो में अंतर पाये जाने के कारण उक्त परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. साथ ही उसके कॉपी को विभाग के निर्देशानुसार अलग से सील करते हुए आयोग को भेजा गया. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक झुमरीतिलैया के सीडी बालिका उच्च विद्यालय में 360 परीक्षार्थियों में से मात्र 222 ही उपस्थित हुए, 138 अनुपस्थित रहे.

इसी तरह सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय में 456 में से 290 उपस्थित 166 व अनुपस्थित, झुमरीतिलैया इंटर कॉमर्स कॉलेज में 528 के विरुद्ध 330 उपस्थित व 198 अनुपस्थित, जेजे कॉलेज में 1200 में से 749 उपस्थित व 451 अनुपस्थित, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में 384 में से 238 उपस्थित व146 अनुपस्थित, मेरेडियन एकेडमी गुमो में 384 में से 216 उपस्थित व 168 अनुपस्थित, मॉडर्न पब्लिक स्कूल में 288 में से 185 उपस्थित व 103 अनुपस्थित, डीएवी पब्लिक स्कूल में 492 में से 305 उपस्थित व 187 अनुपस्थित, राम लखन सिंह यादव कॉलेज में 672 में से 419 उपस्थित व 253 अनुपस्थित, सेक्रेट हार्ट स्कूल में 240 में से 157 उपस्थित व 83 अनुपस्थित, संत जोसेफ स्कूल में 252 में से 156 उपस्थित व 96 अनुपस्थित, मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय में 300 में से 192 उपस्थित व 108 अनुपस्थित तथा परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में 444 परीक्षार्थियों में से 279 ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 165 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें