31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित व महिला वोट पर भी साधा निशाना

दरभंगा : बहेड़ी स्थित शांति नायक प्लस टू हाई स्कूल परिसर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ करते हुये सीएम नीतीश कुमार ने प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने के प्रयास में लगे हुये हैं. उसके जाल में नहीं फंसे. समाज में प्रेम व भाईचारे से ही सद्भावना […]

दरभंगा : बहेड़ी स्थित शांति नायक प्लस टू हाई स्कूल परिसर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ करते हुये सीएम नीतीश कुमार ने प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने के प्रयास में लगे हुये हैं. उसके जाल में नहीं फंसे. समाज में प्रेम व भाईचारे से ही सद्भावना बनी रहती है. समाज में एकता बनी रहेगी,

तब कोई बाहरी तत्व आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. दलित व महिला वोटरों पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अंतिम पंक्ति के दलित तक विकास की रोशनी पहुंचाने की योजना को लगातार अमलीजामा पहना रही है. सात निश्चय योजना के बावत बताया कि इस योजना से मिलने वाले लाभ के लिये पहले उस इलाके का चयन किया गया है, जहां महादलित व दलित बस्ती है. वहीं महिलाओं को रिझाते हुये कहा कि सरकार बेटी के जन्म, उसके बड़े होने के बाद स्कूल जाने पर व शादी तक के लिये चिंता कर रही है. बेटी को आगे बढाने के लिये सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभ दे रही है.

महिलाओं को पुरुष के बराबर कदमताल के लिये नौकरी से लेकर चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. उज्ज्वला योजना की बहेड़ी से शुभारंभ के लिये कहा कि मिथिला ज्ञान की भूमि है. देश का विकास बिहार के विकास के बिना संभव नहीं है. वहीं बिहार का विकास मिथिला के विकास के बिना संभव नहीं है.

…और जब सीएम नीतीश ने ली हल्ला कर रहे लोगों की क्लास
दरभंगा. मंच की बांयी ओर कुछ लोग सीएम के भाषण के दौरान बार-बार हल्ला कर रहे थे. हल्ला किस कारण कर रहे थे, यह किसी के समझ में नहीं आ रहा था. हंगामा के कारण भाषण में व्यवधान हो रहा था. सीएम नीतीश कुमार को नहीं रहा गया. भीड़ की ओर ईशारा करते हुये कहा कि किस बात का हल्ला कर रहे हैं. अगर कोई बात है तो यहां आकर बताएं.
जब मां-बेटी के विकास के बारे में कुछ कहा जा रहा है तो उसे सुनें. इसके बाद भी हल्ला जारी था. तब सीएम के तेवर गरम हुये. उन्होंने कहा कि कोई बात है, तो यहां आकर बोलें. बिना बात किये वह वापस पटना नहीं लौटेंगे. बात-बात पर चूं-चांई नहीं करें. क्लास लेते हुये कहा कि अगर आपकी मां-बहन व यहां की बेटी आगे नहीं बढेगी तो आप युवा कहीं के नहीं रहेंगे. इसके बाद माहौल को हल्का करते हुये कहा कि अगर लड़की नहीं रहेगी तो तुम युवकों की शादी भी नहीं होगी. तब क्या करोगे बताओ. इसके बाद पूरा वातावरण शांत हो गया. भाषण समाप्त करने के बाद सीएम कुछ युवकों को मंच के बगल में बुलाकर उसकी बात सुनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें