32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राजमहल : हॉलैंड के पर्यटकों को लेकर आ रही एलसीटी गंगा नदी में फंसी

– गंगा की गाद में एलसीटी फंस गयी थी – फरक्का वाया राजमहल कन्हैया स्थान का भ्रमण करने आये थे पर्यटक – हॉलैंड के पांच पर्यटक जहाज से निकले थे भ्रमण पर – नाव के सहारे गाद से बाहर निकाला गया जहाज प्रतिनिधि, राजमहल हॉलैंड से आये विदेशी पर्यटकों को मंगलवार को काफी परेशानी का […]

– गंगा की गाद में एलसीटी फंस गयी थी

– फरक्का वाया राजमहल कन्हैया स्थान का भ्रमण करने आये थे पर्यटक

– हॉलैंड के पांच पर्यटक जहाज से निकले थे भ्रमण पर

– नाव के सहारे गाद से बाहर निकाला गया जहाज

प्रतिनिधि, राजमहल

हॉलैंड से आये विदेशी पर्यटकों को मंगलवार को काफी परेशानी का सामना करना है. हॉलैंड के पर्यटकों को लेकर आ रहा जहाज गंगा की गाद में फंस गया. घंटों मशक्कत के बाद जहाज को निकाला गया. मिली जानकारी के अनुसार हॉलैंड के पांच पर्यटक एलसीटी जहाज से पर्यटन स्थल कन्हैया स्थान का भ्रमण के लिए आये थे, इसी क्रम में राजमहल के समीप गंगा में एलसीटी जहाज फंस गया.

प्रेरकों के गाइड फरक्का के जीतू राय ने बताया कि सभी पर्यटकों को फरक्का के रास्ते राजमहल होते हुए कन्हैया स्थान ले जा रहे थे इसी बीच गाद में जहाज फंस गयी. जैसे ही सूचना मिली कि जहाज फंस गयी है. प्रशासनिक हस्तक्षेप व एलसीटी संचालकों के सहयोग से नाव के सहारे जहाज को गाद से बाहर निकाला गया.

इस बीच जितनी देर जहाज फंसा रहा, पर्यटक परेशान दिखे. गाद से निकाल कर जहाज को सभी पर्यटकों के साथ सुरक्षित भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें