बीजिंग: चीन और भारत के बीच आज यहां रणनीतिक आर्थिक वार्ता :एसईडी: का तीसरे चरण के तहत रेलवे एवं सूचना प्रौद्योगिकी समेत कुछ विषयों पर सहयोग बढाने पर चर्चा की गयी. भारतीय प्रतिनिधि मंडल का प्रतिनिधित्व योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने किया, जबकि चीन के प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख राष्ट्रीय सुधार विकास आयोग :एनडीआरसी: के चेयरमैन शू शाओशी थे.
आर्थिक एवं व्यापारिक वार्ता से पूर्व विभिन्न क्षेत्रों के पांच कार्य समूहों ने दोनों देशों के बीच होने वाली उच्च स्तरीय आर्थिक एवं व्यापारिक वार्ता के लिए विवरण को अंतिम रुप दिया.
रणनीतिक आर्थिक वार्ता :एसईडी: में शामिल होने के अलावा अहलूवालिया कल चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग से मुलाकात करेंगे. एसईडी वार्ता के विवरण को अंतिम रुप देने वाले कार्य समूह में ढांचागत निर्माण, जैसे रेलवे एवं चीनी उपकरणों के सेवा केंद्र परिचालन संबंधी समझौते, पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा, जल-प्रबंधन एवं नीतिगत सहयोग के अलावा शहरीकरण समेत उच्च सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आपसी सहयोग बढाने के विषय शामिल थे.