इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज जम्मू जेल में कथित तौर पर खुदकुशी करने वाले अपने नागरिक के शव को जल्द सुपुर्द किये जाने की मांग की. कैदी के मानसिक रुप से ठीक नहीं होने संबंधी खबरों पर प्रतिक्रिया जताते हुए विदेश कार्यालय ने कहा कि उसके परिजन का तो कुछ और कहना है.
विदेश विभाग की प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा, ‘‘मैंने भारतीय मीडिया की उन खबरों पर गौर किया है कि वह मानसिक रुप से ठीक नहीं था. वास्तव में ऐसा था तो अनजाने में सीमा पार करने के कारण क्या उसे वापस नहीं भेजना चाहिए था? उसके खिलाफ क्यों मुकदमा चलाया गया?’’ उन्होंने बातचीत में कहा, ‘‘उसके परिजन का दावा है कि वह मानसिक रुप से बीमार नहीं था. लेकिन, अगर हम भारतीय दलील को स्वीकार लें तो उन्हें स्पष्ट करना होगा कि जेल में वह क्यों मानसिक रुप से बीमार हो गया.’’ उन्होंने कहा कि कैदी के शव को जल्द से जल्द सुपुर्द किया जाना चाहिए. असलम ने कहा कि यहां पर विदेश कार्यालय से नई दिल्ली में अपने मिशन से रिपोर्ट देने को कहा गया है.
असलम ने कहा कि दोनों तरफ के कैदियों के मुद्दे को मानवीय आधार पर निपटाया जाना चाहिए. जम्मू पुलिस के मुताबिक, पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला 42 वर्षीय शौकत अली ने 21 फरवरी को अंबफल्ला में जिला जेल के भीतर खुदकुशी कर ली.