शंघाई : चीन ने दुनिया की सबसे लंबी समुद्री सुरंग बनाने की तैयारी पूरी कर ली है और देश के इंजीनियर विश्व की सबसे लंबी समुद्री सुरंग बनाने से संबंधित एक योजना तैयार कर अपै्रल तक सरकार को रिपोर्ट सौंप देंगे. स्थानीय समाचार पत्रों के छपी खबरों में यह खुलासा हुआ है.
इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक इंजीनियर ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘सुरंग की लंबाई 123 किमी होगी, जो वर्तमान में विश्व रिकॉर्डधारी जापान की सेईकन सुरंग से दोगुनी होगी. इसका निर्माण 2026 तक पूरा होगा.’ जापान की सुरंग होंशू व होक्काइडो द्वीपों को जोड़ती है और इसकी लंबाई करीब 54 किलोमीटर है.
चीन की अकादमी आफ इंजीनियरिंग के सुरंग और रेल विशेषज्ञ वांग मेंगशु ने बताया कि सुरंग की अनुमानित लागत करीब 220 अरब युआन (36.3 अबर डालर) है.सुरंग का निर्माण सन् 2026 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है. वर्तमान में सबसे लंगी सुरंग जापान में सेईकन सुरंग है. जिसने 20 वर्षो के लंबे समय के निर्माण के बाद सन् 1988 में खोला गया था.