ब्रसेल्स : वयस्कों के लिए इच्छामृत्यु को कानूनी रुप देने के बाद बेल्जियम की सरकार ने यह अधिकार गंभीर रुप से बीमार बच्चों को भी आज यह अधिकार दे दिया. हालांकि, चर्च और कुछ शिशु रोग विशेषज्ञों ने इसका विरोध किया है.
महीनों की बहस के बाद निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने इस विधेयक को मंजूरी दे दी. इस तरह हॉलैंड के बाद यह बहुसंख्यक कैथोलिक देश भी बच्चों को इच्छा मृत्यु का अधिकार देने वाले देश की सूची में शामिल हो गया.