काहिरा : मिस्र में एक ऐसे राजा के अवशेष मिले हैं, जिसके बारे में इतिहास में कोई जिक्र नहीं था. वह संभवत: 3600 साल पहले शासन करता था. मिस्र के एंटिक्विटी मंत्रालय के अनुसार, राजधानी काहिरा से 500 किलोमीटर दूर सोहाग प्रांत में साउथ अबिदोस नामक स्थान पर यूनिविर्सटी ऑफ पेंसिल्वेनिया की टीम को खुदाई के दौरान सेनब्के नाम के राजा के कंकाल मिले हैं.
प्राचीन मिस्र के राजाओं को फराओ के नाम से जाना जाता है. खास बात यह है कि सेनेब्के का नाम इससे पहले मिस्र के इतिहास में कभी नहीं सुना गया.