वाशिंगटन: सिखों के विरुद्ध लगातार जारी हिंसा के मद्देनजर द्विदलीय अमेरिकी कांग्रेस के सिख कॉकस ने न्याय विभाग से अपील की है कि वह ऐसे अपराधों को ‘नफरत के कारण होने वाली घटनाओं की रिपोर्ट’ की श्रेणी में शामिल करें.
सिख कॉकस ने न्याय विभाग के परामर्श नीति बोर्ड के सदस्यों को लिखे पत्र में कहा है ‘‘अमेरिकी सिख हर दौर में पक्षपात का अनुभव करता रहा है. फिर वह चाहे स्कूल में चिढ़ाया जाना हो या उनके खिलाफ भयावह हिंसा. इसके बावजूद, फार्म 1-699 में ‘सिख-विरोधी श्रेणी’ को शामिल नहीं किया गया है.
नफरत की वजह से हुए हिंसक अपराधों का मुकाबला करने के लिए और लोगों में इन अपराधों के प्रति जागरुकता लाने के लिए ‘सिख-विरोधी श्रेणी’ को इसमें शामिल करना एक अहम कदम है.’’ परामर्श बोर्ड इस अपील के बारे में अंतिम निर्णय करेगा. बोर्ड की बैठक अगले माह होने की संभावना है.
कांग्रेस के कॉकस का यह पहला आधिकारिक क्रियाकलाप है. कॉकस की स्थापना पिछले माह 30 सांसदों द्वारा कांग्रेस सदस्य डेविड जी वालादाओ और जूडी चू की सह अध्यक्षता में की गई थी.