11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओह, इनके शरीर पर 9000 से भी ज्यादा छेद

रियो डी जेनेरियो दुनिया में लोगों के कई तरह के पैशन होते हैं और यही पैशन बढ़ते-बढ़ते अजूबों की शक्ल ले लेते हैं. ऐसा ही अनोखा पैशन है शरीर छिदवाने का. इलाइन डेविडसन एक ऐसी महिला हैं, जिन्होंने बॉडी पीयर्सिग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इलाइन ने मई, 2000 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड […]

रियो डी जेनेरियो दुनिया में लोगों के कई तरह के पैशन होते हैं और यही पैशन बढ़ते-बढ़ते अजूबों की शक्ल ले लेते हैं. ऐसा ही अनोखा पैशन है शरीर छिदवाने का. इलाइन डेविडसन एक ऐसी महिला हैं, जिन्होंने बॉडी पीयर्सिग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इलाइन ने मई, 2000 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में द मोस्ट पीयर्स्ड वुमन का खिताब हासिल किया है. मार्च, 2012 तक इलाइन के शरीर में 9,000 पीयर्स थे.

इलाइन का जन्म ब्राजील में हुआ था. उन्हें किसी भी तरह की नशे की लत नहीं है. इलाइन ने 8 जून, 2011 में डगलस वॉटसन से शादी की, जिनके शरीर में एक भी पीयर्स नहीं है. अब वे स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में एरोमाथेरेपी की शॉप चलाती हैं. उनके विवाह के वक्त इलाइन के शरीर पर 5,925 पीयर्स थे. उनके शरीर में लगे स्टड्स और रिंग्स का कुल वजन तीन किलो हैं. इलान को हर तरह के अनोखे स्पोर्ट्स पसंद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें