बीजिंग: विश्व भर में विभिन्न देशों में भारतीयों ने पूरे धूमधाम और गौरव की भावना के साथ देश का 65 वां गणतंत्र दिवस मनाया. इस मौके पर तिरंगा झंडा फहराया गया और सांस्कृतिक समारोहों का आयोजन किया गया.
भारतीय दूतावास में राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह में बीजिंग में भारत के नए राजदूत अशोक के कांथा ने कहा कि भारत और चीन ‘‘सामरिक मार्गो का इस्तेमाल कर एक महत्वाकांक्षी एजेंडे को आगे बढ़ाने को तैयार हैं और वे तात्कालिकता की भावना के साथ सार्थक तरीके से अनसुलङो मुद्दों को सुलझा लेंगे. इस माह राजदूत का पदभार संभालने वाले कांथा ने बाद में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का संदेश पढ़ा और भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया जो बड़ी संख्या में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए यहां एकत्र हुए थे. भारतीय दूतावास की सांस्कृतिक शाखा ने एक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसमें कई चीनी छात्रों ने भी भाग लिया था.
दक्षिण पूर्व एशिया में भी गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जोश के साथ मनाया गया जहां भारतीय मूल के लोग और भारतीय नागरिक भारतीय दूतावास परिसरों में एकत्र हुए.बैंकाक में थाइलैंड में भारत के नए राजदूत हर्षवर्धन सिंगला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.