वॉशिंगटन : पाकिस्तान से मादक पदार्थों की अवैध खेप अमेरिका और ब्रिटेन भेजने वाली कथित इंटरनेट साइटों के संचालन के आरोप में सुनवाई के लिए दो पाकिस्तानी नागरिकों को अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है.
40 वर्षीय शेख वसीम उल हक और 51 वर्षीय ताहिर सईद को पिछले साल लंदन में गिरफ्तार किया गया थ.
फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन :एफबीआई: का आरोप है कि वर्ष 2005 में ये दोनों एक इंटरनेट साइट चला रहे थे जिसके जरिये उन्होंने पाकिस्तान से 20 लाख डॉलर मूल्य की अवैध नशीली दवाएं दुनिया के अलग अलग हिस्सों में बेची थीं। अमेरिका को करीब 780,000 डालर की नशीली दवाएं बेची गई थीं.
दोषी पाए जाने पर इन लोगों को 20 साल की सजा हो सकती है. आरोपपत्र में एफबीआई के अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि दोनों ने अमेरिकी उपभोक्ताओं से कहा कि वह नशीली दवाओं के एवज में वेस्ट यूनियन के माध्यम से कराची में अलग अलग लोगों को भुगतान करें ताकि किसी को यह पता न चले कि धन राशि वसीम उल हक और सईद को मिल रही है.